MohaliChandigarh
*मोहाली के सेक्टर127 में परशुराम मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।*
मोहाली में बनेगा परशुराम मंदिर मोहाली में परशुराम मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
आज मोहाली में कीनिया से आए राजीव शर्मा द्वारा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को अयोध्या के राम जन्म भूमि मंदिर से लाई गई मिट्टी सौंपी गई।
श्री मुनीश तिवारी ने कहा कि मोहाली में शीघ्र ही परशुराम मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसमें सभी लोगों का सहयोग वांछित है ।
यहां उल्लेखनीय है कि राजीव शर्मा कीनिया से आए हैं वे केन्या के नील नदी का पवित्र जल लेकर पालमपुर आए थे और वे यह पवित्र जल अन्य राम सेवकों के साथ अयोध्या लेकर गए।