*Tricity times evening news bulletin 02 May 2023*
Tricity times evening news bulletin
02 May 2023
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
02 मई 2023
1) मुम्बई : उद्धव ठाकरे बोले, मुझे और मेरे परिवार को दी जा रही गाली पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं ?
2) दिल्ली शराब घोटाला मामला
दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का भी नाम, सिसोदिया के सचिव ने राघव चड्ढा का नाम लिया था, सिसोदिया के घर हुई बैठक में राघव चड्ढा मौजूद थे, जाली लेनदेन से साजिश रची गई, सिसोदिया और आप नेताओं ने रिश्वत लेने की साजिश रची’!
3) कर्नाटक चुनाव के तुरंत बाद मिशन राजस्थान 2023 में जुटेगी भाजपा
12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मारवाड़ और मेवाड़ को साधेंगे आबूरोड सिरोही में, 15 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साधेंगे जयपुर संभाग को
4) राजस्थान
मेंगलुरु : सीएम गहलोत
पहुंचे मंगलूरु जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर,
कांग्रेस नेताओं ने किया पार्टी दफ्तर में स्वागत,
थोड़ी देर में गहलोत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
5) शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा
मुंबई में शरद पवार के ऐलान के बाद नारेबाजी, मुंबई में शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी, कार्यकर्ता पवार से पद नहीं छोड़ने की कर रहे अपील !
6) PM सुरक्षा चूक मामला: तत्कालीन DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय सहित अन्य कई अधिकारी किए गये तलब
चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा चूक मामले में तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय सहित अन्य कई अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है। इस की जानकारी मुख्य सचिव वीके जंजुआ ने दी है।
7) पंजाब sama(मालवा) अबोहर की युवती ने नहर में कूदकर दी जान: प्रेमी द्वारा धोखा देने से आहत थी, मृतका के पिता के बयानों पर मामला दर्ज
अबोहर/खुईखेड़ा (दूमड़ा/प्रताप केसरी)। प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने से आहत एक युवती में नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रेमी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक प्रेम संबंध बनाए रखें थे। लेकिन लड़की को धोखा देते हुए प्रेमी कहीं और शादी करने जा रहा था।
3 मई को प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलने पर खुईखेड़ा निवासी किरण पुत्री रामलाल ने 29 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे के बाद किसी समय नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर। लड़की का शव आज गंगानगर के गांव 6एफ एफ के निकट से गुजरने वाली नहर में पड़ा मिला। लड़की का शव मिलने की जानकारी होने पर थाना हुई खेड़ा की और से एएसआई जगजीत सिंह व महिला कांस्टेबल ममता रानी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस ने लड़की के पिता रामलाल की शिकायत पर लड़की के प्रेमी राकेश पुत्र राजूराम निवासी गांव हींरावाली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
8) विदेश से MBBS करने वाले ध्यान दें…!
अब फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स(FMG) AIIMS में नहीं कर पाएंगे इंटर्नशिप, नेशनल मेडिकल कमीशन ने स्पष्ट की स्थिति, कहा-‘हमारे अधीन नहीं आते AIIMS, ऐसे में AIIMS की सीटों को इंटर्नशिप के लिए FMG आवंटित नहीं करें, 6 साल से विदेश में MBBS करने वालों में हो चुकी बढ़ोतरी!
9) राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को एक बार फिर आ सकते है राजस्थान के सिरोही..!!
PM के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पदाधिकारियों की ली बैठक, सिरोही के जीरावला में हुई बैठक, जिसमे जालौर, सिरोही व पाली जिले के जिलाध्यक्षों सहित बड़े पदाधिकारी रहे मौजूद, हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की आधिकारिक स्तर पर नहीं हुई घोषणा, लेकिन 12 मई को बताया जा रहा है सम्भावित दौरा
10) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक में
कल से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं राजस्थान के सीएम गहलोत, अब दो दिन की बजाय 3 दिन कर्नाटक में रहेंगे सीएम गहलोत, एक दिन और बढ़ा सीएम का कर्नाटक दौरा, कल हुबली में जनसभा करेंगे सीएम गहलोत!
11) महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का निधन
89 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ली अंतिम सांस, अरुण मणिलाल गांधी के बेटे तुषार गांधी ने ट्वीट कर की पुष्टि, पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे अरुण गांधी, आज कोल्हापुर में किया जाएगा अरुण गांधी का अंतिम संस्कार, 14 अप्रैल, 1934 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था जन्म!
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में बड़े सियासी उथल-पुथल की सुगबुगाहट देखने को मिली है. NCP सुप्रीमो शरद पवार ने पद छोड़ने का ऐलान किया है.