*प्रियदर्शनी सिनियर सेकेन्डरी स्कूल पट्टी पालमपुर में भातृ दिवस का उत्सव बहुत धुमधाम से आयोजित किया गया*
*प्रियदर्शनी सिनियर सेकेन्डरी स्कूल पट्टी में भातृ दिवस का उत्सव बहुत धुमधाम से आयोजित किया गया*
प्रियदर्शनी सिनियर सेकेन्डरी स्कूल पट्टी में भातृ दिवस का उत्सव बहुत धुमधाम से आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर पुनम बाली (महापौर, नगर निगम पालमपुर ) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जैसे कि पासिंग द बॉल में सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन खेलों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भेंट किए गए। पासिंग द बॉल प्रतियोगिता मे नीलाकक्षी प्रथम रही। यूजिकल चेयरस में रीना प्रथम रही तथा थ्रो द बॉल में रीनू प्रथम रहीं। पूनम कौंडल को बैस्ट मदर का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी बच्चों को अपने माता-पिता और विशेष रूप से माता के प्रति अपने कर्तव्य तथा उनके द्वारा की गई समर्पण और त्याग की भावना को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवा और उनके प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए। उनकी सेवा करने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए।
अपने संबोधन में नगर निगम पालमपुर के मेयर पूनम बाली ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और प्रेरणादायक था तथा बच्चों में अपने माता के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करने वाला था।
इस उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इसमें छात्र- छात्राओं के नृत्य जैसे भांगड़ा, गिद्दा, सोलो डांस, आदि कार्यक्रम शामिल थे।