*समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था की प्रस्तावना पर मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी ने लिया कडा संज्ञान शहीद की प्रतिमा को लगाने के लिये मंजूर किये 08 लाख 60 हजार*
समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था की प्रस्तावना पर मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी ने लिया कडा संज्ञान शहीद की प्रतिमा को लगाने के लिये मंजूर किये 08 लाख 60 हजार :- इन्साफ के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का तहेदिल से आभार जताते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि 24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सल वादी हमले में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चचियां पंचायत के सपूत संजय शर्मा शहीद हो गये थे । पूर्व विधायक ने कहा कि शहीद परिवार को इस बात का मलाल है कि आज से छ: वर्ष पूर्व जव शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गाँव में पहुंची तो अन्त्येष्टि के वक्त तत्कालीन सरकार के किसी भी मन्त्री या विधायक ने भाग नहीं लिया । केवल तत्कालीन राज्य सभा सांसद श्री शान्ता कुमार जी ने ही शहीद परिवार के घर पहुँच कर संवेदना व्यक्त की थी । उसके उपरांत बतौर मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी ने अपने पालमपुर प्रवास के दौरान चचियां में शहीद संजय शर्मा के नाम स्कूल का नामांकन , प्रवेश द्वार व प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। उसके उपरांत शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को लगाने के लिए उनकी घर वाली से स्थानीय प्रशासन ने एक लाख रुपया भी लिया । इस तरह शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए एक लाख रुपये लिये जाने की सूचना जैसे ही पर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी तक पहुंची तो उन्होंने कडा संज्ञान लेते हुए कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि शहीदों की शहादत को किसी भी सूरत में रुपयों से नहीं तोला जा सकता । इस तरह लम्बे समय से शहीद की प्रतिमा स्थानीय प्रशासन के सचिवालय में बनकर पडी है। पूर्व विधायक ने कहा इस तरह लम्बे समय से सरकार की कारगुजारी से आहत शहीद परिवार की भावनाओं के दृष्टि गत समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने अभी हाल ही में निर्णय लिया कि अगर सरकार के पास इतनी ही आर्थिक तंगी है जैसा कि अधिकारियों का तर्क था तो ऎसे में इन्साफ संस्था शहीद की प्रतिमा को लगाएगी । अभी संस्था उप मण्डल अधिकारी नागरिक से अनापति प्रमाण पत्र व स्थानीय पंचायत के माध्यम से ओपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया पूरी कर ही रही थी कि गत देर सांये जानकारी मिली कि माननीय मुख्यमन्त्री जी ने लम्बे समय से लम्बित पड़े शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा लगाने के प्राकलन को स्वीकृत प्रदान कर दी है। इसके लिए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
May I simply just say what a comfort to uncover an individual who actually knows what they are talking about on the internet. You definitely realize how to bring an issue to light and make it important. More and more people have to look at this and understand this side of your story. Its surprising you arent more popular because you surely possess the gift.