Thursday, September 28, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*मण्डी जिले में पण्डोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही...

*मण्डी जिले में पण्डोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं!*

Must read

 

1 Tct

Tricity times special

TCT सामरिक

मेरा छैला हिमाचल

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश :

सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर – मनाली 4-लेन परियोजना के मण्डी जिले में पण्डोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं!
जिनमें हनोगी से झलोगी तक 5 सुरंगे पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। अब इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है।

हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से यातायात और वाहनों के लिए खतरा बना रहता था तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था !

जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की भी बचत होगी।

किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है।

🌹

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article