Thursday, September 21, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 20 May 2023*

*Tricity times morning news bulletin 20 May 2023*

Must read

 

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 20 May 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 मई, 2023 शनिवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ | आज है ग्रीष्म ऋतू तथा चंद्र दर्शन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) G7 Summit: राष्ट्रपति जेलेस्की के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी, जापान में भारतीय प्रवासियों से की बात

2) भारत अपनी संप्रभुता-गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार, पीएम मोदी ने पाक को दी नसीहत

3) PM मोदी ने हिरोशिमा में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, व्यापार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

4) फिर नोटबंदी?2000 रुपये के नोट बंद करने की तैयारी में RBI, बदलने के लिए दिया 4 महीने का वक्‍त!
5) 23 मई से 2000 रुपये की लिमिट तक बैंक से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, खातों में जमा कर सकते हैं नोट

6) दो हजार का नोट: एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; कहा- पहले काम करने और फिर सोचने का नतीजा

7) सिद्धारमैया CM और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, विपक्षी एकजुटता का होगा प्रदर्शन

8) दो दिन के गुजरात दौरे पर अमित शाह, नेशनल अकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के कैंपस की नींव रखेंगे; BSF की पांच चौकियों का उद्घाटन करेंगे

9) पायलट बोले- देश में नौजवान,पहलवान और किसान दुखी, धरने पर बैठे पहलवानों से मिले पायलट, कहा- किसके दबाव में कार्रवाई में देरी हो रही है

10) पायलट समर्थक मंत्री बोले: हम वेट एंड वॉच में, मंत्री मुरारीलाल ने कहा- मैं सचिन पायलट के साथ हू , हाईकमान जल्द फैसला करेगा

11) जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में मिली दो करोड़ से ज्यादा की नकदी, एक किलो सोना, आठ कर्मचारी हैं हिरासत में

12) केंद्र ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा, दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल के पास ही रहेंगे; AAP बोली- ये तो है तानाशाही

13) राजस्थान के लिए फिर संकटमोचन बने शिमरोन हेटमायर, पंजाब को 4 विकेट से मिली करारी हार

14) बाखमुत आया पूरी तरह से रूसी कब्जे में ! यूक्रेन के लिए अब संकट हुआ दोगुना !

15) नाटो सेनाएं कर सकती हैं रूस पर सैन्य कार्रवाई !
रूस ने कहा हम पूरी तरह से हैं तैयार

16) पोलैंड पर विकिरण का संकट गहराया ! पड़ने लगा है जेपोरेजिया संयंत्र की लीकेज का असर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article