*हि.प्र. मैडिकल रिपेजेन्टेटिव एसोसिएसन का वार्षिक सम्मेलन धर्मशाला इकाई द्वारा गोपालपुर में सम्पन्न करवाया गया*
*हि.प्र. मैडिकल रिपेजेन्टेटिव एसोसिएसन का वार्षिक सम्मेलन धर्मशाला इकाई द्वारा गोपालपुर में सम्पन्न करवाया गया*
गोपाल पुर : नवल किशोर शर्मा:
हि.प्र. मैडिकल रिपेजेन्टेटिव एसोसिएसन का वार्षिक सम्मेलन धर्मशाला इकाई द्वारा गोपालपुर में सम्पन्न हुआ। इसका उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर एफ.एम.आर.ए.आई सचिव कामरेड शिव अवस्थी की उपस्थित रहे।
सम्मेलन में हि.प्र. मैडिकल रिपेजेन्टेटिव एसोसिएसन के
प्रधान हुकम शर्मा ,महासचिव कामरेड जगदीश ठाकुर व कोषाध्यक्ष विनय कपूर द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सम्मेलन में उपस्थित 55 प्रतिनिधियों, जो की विभिन्न इकाइयों से आए थे, द्वारा अगामी वर्ष के दिशानिर्देश पर चर्चा की गई।
एसोसिएशन का मानना है की सरकार पुंजिपतियो के दबाव में श्रम कानूनों के बदले का पर्यास कर रही है, इसका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया जाए। इसके अलावा सेल्स एम्प्लॉई प्रमोशन एक्ट 1976 को लागू करना प्राथमिकता रहा।
मुख्य मांगो में 8 घंटे के काम को सुनिश्चित करना,महिला कर्मियों के लिए 6 महिने का मातृव लाभ देना मुख्य मांग रहीं।