*Tricity times morning news bulletin 12 June 2023*
Tricity times morning news bulletin 12 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जून, 2023 सोमवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) हमीरपुर : प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज !
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में बिछेगी मोर्चाबंदी, मिशन 2024 की तैयारी,
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हमीरपुर पहुंच रहे हैं। बैठक भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नए संगठन मंत्री सिद्धार्थन के अलावा कोर ग्रुप में हाल ही में शामिल किए गए कभी वीरभद्र सिंह के विशेष रणनीतिकार रहे हर्ष महाजन की विशेष उपस्थिति में होने जा रही है। सभी नेताओं की नजरें इसी मीटिंग पर हैं.!
2) बीड़ बिलिंग : वीकेंड इतवार पर बीड़ बिलिंग में ग्लाइडर उड़ानों का टूटा रिकॉर्ड
3) कांगड़ा : जिला के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किए गए पुरस्कृत
राष्ट्रीय हेल्थ मिशन हिमाचल प्रदेश के तहत जिला कांगड़ा के 23 प्राथमिक केंद्रों को बेहतरीन स्वास्थ्य गुणवत्ताओं और स्वच्छता अभियान के लिए कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मिशन के तहत जिला कांगड़ा में प्रथम स्थान पर पीएचसी भेड़ी को प्रथम स्थान पर रहने के लिए कायाकल्प पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, फरेढ़, नौरा, रझूं, बरंडा, लदोड़ी, सदवां, मनियाड़ा
3) उना न्यूज : नियमों की अवहेलना पर पुलिस द्वारा 40 चालान, 18 ने भरा 1.32 लाख रुपये जुर्माना !
4) हाईड्रॉ मशीन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु
गगरेट (ऊना)। उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार हाइड्रा मशीन ने चपेट में ले लिया। जब तक एंबुलेंस पहुंची तब तक युवक की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से मशीन सहित फरार हो गया।
चीखते पुकारते साथियों ने फोन करने की कोशिश की लेकिन उनके फोन की बैट्री समाप्त थी !
उन्होंने आनन-फानन अपने कमरे में आ कर अपना फोन चार्ज किया और एम्बुलेंस सहायता के लिए कॉल किया! लेकिन जब तक एम्बुलेंस आई तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.!
मृतक के साथियों के बयान पर गगरेट पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर हाइड्रा मशीन को ट्रेस कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
5) भानुपल्ली रेलवे ट्रैक के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के हिस्से का पैसा नहीं मिल रहा !
जानबूझकर नहीं कर रही भुगतान
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर तक 48 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। इस वर्ष एक हजार करोड़ बजट का प्रावधान किया है। हिमाचल सरकार से हिस्से का पैसा नहीं मिल रहा, जिससे निर्माण कार्य में
देरी हो रही है।
TCT राष्ट्रीय
1) श्रीगंगानगर: पंजाब की फैक्ट्रियों से राजस्थान की नहरों में आ रहे जहरीले पानी का विरोध
‘काला पानी’ बंद करो संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, दिल्ली और पंजाब के सीएम को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम, 18 जून को दिल्ली और पंजाब के सीएम का श्रीगंगानगर दौरा है प्रस्तावित, दोनों CM को काले झंडे दिखाने को लेकर तैयारियो मे जुटी ‘काला पानी’ बंद करो संघर्ष समिति.
2) जाना था अहमदाबाद लेकिन पहुंच गए पाकिस्तान….!
अमृतसर से उड़ा जहाज पाकिस्तान पहुंचा:
एयरपोर्ट से टेक ऑफ के बाद मौसम हुआ खराब;
अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक पाकिस्तान को देनी पड़ी स्पेस,
पाकिस्तान के लाहौर स्थित गुजरांवाला तक पहुंचा विमान,
लाहौर से होते हुए अबोहर के रास्ते भारतीय सीमा मे वापस पहुंचा विमान
31 मिनट बाद भारतीय सीमा में लौटा विमान