
Tricity times morning news bulletin. 18 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार समाचार
आज 18 जून, 2023 रविवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) 3.60 ग्राम हेरोइन के साथ व्यक्ति धर दबोचा
पुलिस थाना ऊना की पुलिस ने विश्राम गृह के पास एक व्यक्ति को 3.60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिछले कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है !
2) कांगड़ा ( पालमपुर)
विवाह की तैयारियां मातम में बदल गईं.!
पालमपुर के साथ लगते कस्बे सुलह के गांव जसूं के युवकों की देहरादून के पास कार दुर्घटना में हुई मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची सारे गांव में मातम छा गया। इसमें अमन उर्फ सन्नी (27) पुत्र रशील सिंह की मौत का पता चलते ही शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। अमन की नवंबर माह में शादी रखी गई थी, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं कि अचानक ही उक्त नवयुवक की मृत्यु के समाचार ने समूचे परिवार को सन्न कर दिया !
3) ऊना : विदेश से भेजे सामान को लेनेे गए छोटे भाई की सड़क हादसे में गई जान , एक गंभीर
अभागा युवक विशाल शुक्रवार को दुबई से उसके भाई की ओर से भेजे किसी सामान को लेने अमृतसर गया था । लेकिन लौटने में देरी होने के कारण वह वाया रूपनगर होते हुए नंगल पहुचा। इसी दौरान उसने अपने घर जवाहर मार्केट जाने के लिए जल्दबाजी में एक एक्टिवा चालक से लिफ्ट ले ली। जैसे ही एक्टिवा सवार दोनों युवक नंगल सिविल अस्पताल के पास पहुंचे तभी श्री-आनंदपुर साहिब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हिमाचल नंबर की i20 कार जिसे विपन कुमार निवासी जिला मंडी चला रहा था ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान विशाल कुमार, निवासी जवाहर मार्केट नंगल के तौर पर हुई। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक ओडिशा का रहने वाला है और पीजीआई में कार्यरत है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त कार चालक ने मौके पर से भागने की भी कोशिश की थी किन्तु नशे में होने के कारण तथा गाड़ी की बिगड़ चुकी हालत के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया और पकड़ लिया गया !
4) चंबा न्यूज : तीन दिन में चार बाइक ले गए शातिर चोर !
5) चंबा न्यूज : अब थानों में स्वयं पहचान करवाने पहुंच रहे हैं सभी छोटे बड़े फेरी वाले !
6) चंबा (सलूणी हादसा) : एक मासूम दलित युवक की निर्मम हत्या के आरोपी शब्बीर खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ! अकूत संपत्ति के मामले में फंस सकता है ED की गिरफ्त में ! आय के अति सीमित साधनों के बावजूद आरोपी के पास साढ़े तीन करोड़ से अधिक की जायदाद है ! जब कि उसके पिता और दादा भी मामूली चरवाहे हुआ करते थे !
7) कांगड़ा :पंचरुखी विधानसभा क्षेत्र – – – हमारे विधायक का काम बोलता है !
उक्त उद्गार हैं सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों के ! अभी सत्ता सम्भाले आधा साल ही बीता है लेकिन युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा ने विकास कार्यों को रफ्तार देने की जो कवायद चालू की है वह जनता ने नोटिस करना शुरू कर दी है ! फिर भले ही वह अप्पर लंबागांव की बदहाल सड़क को चाक चौबंद करा देने का कार्य हो या अंदरेटा गांव की मछियाल पुल का जीर्णोद्धार हो ! बाकी छोटे बड़े बीसियों कार्य पूरे होने के कगार पर पहुंच चुके हैं ! उनकी इस बार की कार्यशैली पर विपक्षी पार्टी वर्कर तक वाहवाही करते नहीं थक रहे ! जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेता संजय डोगरा ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे युवा विधायक की कार्यशैली में पार्टीबाजी और संकीर्णता की कहीं कोई जगह नहीं है ! हम इस सोच से ऊपर उठ कर सब के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे !
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) बठिंडा में CNG गैस लीक से मची अफरा-तफरी:JCB का पंजा टकराने से पाइप फटी
सीवरेज का चल रहा था काम
पंजाब के बठिंडा स्थित मुल्तानिया रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन पर बिछाई गई CNG गैस पाइप लाइन फट गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात गैस कंपनी के अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लीकेज हो रही गैस को कंट्रोल कर लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अगर इसमें आग लग जाती तो सर्वत्र तबाही मच जाती
जानकारी अनुसार गुजरात गैस कंपनी की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसके तहत बठिंडा के मुल्तानिया रोड पर भी पाइप लाइन डाली हुई थी, लेकिन शनिवार को रोड पर सीवर का काम चल रहा था। जैसे ही JCB मशीन की ओर से सड़क को खोजना शुरू किया तो पंजा गैस पाइप से टकरा गया, जिससे गैस की पाइप फट गई।
ठेकेदार ने बिना सूचना शुरू किया काम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गुजरात गैस कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड इंचार्ज का कहना है कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। किसी तरह की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सीवर डालने वाले ठेकेदार की ओर से बिना सूचना दिए काम शुरू कर दिया, जिसके तहत यह हादसा हुआ।
2) उत्तर प्रदेश : बलिया में भीषण गर्मी और लू का कहर… 72 घंटे में 54 लोगों की मौत, सिर्फ 15 जून को 23 की गई जान
यूपी के बलिया में तेज तापमान और लू का कहर जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है. बीते तीन दिनों में 54 लोगों ने दम तोड़ दिया. तबीयत खराब होने के बाद इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतनी ज्यादा…
3) दिल्ली: RK पुरम में दो गुटों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल , सरेआम चली गोलियां, दो महिलाओं की मौत
4) मुंबई के पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पाया काबु
5) हिसार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और दो सालों को मारी गोली
हिसार : हिसार में रविवार को ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी. इसके बाद तीन बच्चों को लेकर घर से भाग गया. बताया जा रहा है कि उसने इस वारदात को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया
6) अति उन्नत रिपर ड्रोन देने के लिए भारत की शर्तों पर राजी हुआ अमेरीका ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरीका यात्रा का परिणाम !
7) रूस यूक्रेन युद्ध : धीरे धीरे पिछड़ता जा रहा है यूक्रेन !
हथियार तो अमरीकी सहयोगियों से अति उन्नत मिल भी जाएं लेकिन तेजी से समाप्त हो रहे सैन्य बलों की भरपाई कहाँ से करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की !
8) रूस द्वारा अब छोटे छोटे कस्बों पर भी भीषण बमबारी शुरू कर दी गई है जिससे यूक्रेन की आम जनता का जीना मुहाल होता जा रहा है !
9) चक्रवाती तूफान बीपरजाय अब पड़ने लगा है कमजोर! धीरे धीरे समाप्ति की ओर
