*राजपूत कल्याण सभा पालमपुर की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष अधिवक्ता मिलाप चन्द राणा की अध्यक्षता में हुई*
*राजपूत कल्याण सभा पालमपुर की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष अधिवक्ता मिलाप चन्द राणा की अध्यक्षता में हुई*
राजपूत कल्याण सभा पालमपुर की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष अधिवक्ता मिलाप चन्द राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश राजपूत सभा के प्रबंधन सदस्य कुलदीप पठानिया, कृषि विवि पूर्व कुलपति अशोक सरियाल, मेजर जनरल डीवीएस राणा, जिला संरक्षक युद्धवीर कटोच व पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में राजपूत समुदाय के कल्याण में योजनाओं पर चर्चा हुए, वहीं समाज कल्याण में विभिन्न समाजसेवा कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके लिए धन की व्यवस्था पर भी चर्चा हुए। अध्यक्ष मिलाप राणा ने बताया कि सभा ने पालमपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी कर ली है। स्थल चयन हो गया है व प्रतिमा की स्थापना शीघ्र कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजपूत सभा के गठन में विभिन्न राजपूत लोगों का सहयोग रहा है। अब समाजसेवा के कार्यों में राजपूत कल्याण सभा पूरी तरह हिस्सा लेगी। राजपूत वर्ग के युवाओं को रोजगार और शिक्षा में दक्ष करने के लिए कुछ बड़े अधिकारियों ने सेवाएं देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए सभा की ओर से एनडीए, जेईई, केट सहित उच्च शिक्षा की कक्षाएं चलाई जाएंगी। वहीं बिरादरी के कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी, गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को सहयोग देने के साथ गरीब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का भी निर्णय लिया है। साथ ही स्कूली बच्चों में प्रतिस्पर्धा विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
बैठक में पूर्व कुलपति अशोक सरियाल ने राजपूत सभा के धर्मगिरि स्थित इंटर्नेशनल स्कूल को सभा की विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वह यहां निश्शुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने अन्य भी सेवाएं देने की बात कही। मेजर जनरल डीवीएस राणा ने कहा कि बिरादरी का कोई भी व्यक्ति सेना व अन्य रोजगार से संबधित सहायता के लिए मिल सकता है। उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर सभा महासचिव रजिंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी कुलदीप राणा, कैलाश मिन्हास, एमएस परमार, डीआर ठाकुर आदि मौजूद रहे।
जारी कर्ता: कुलदीप राणा।