*Tricity times morning news bulletin 30 June 2023*
Tricity times morning news bulletin
30 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 जून, 2023 शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक समाचार
1) सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को लेकर हिमाचल प्रदेश में अब होगी सख्ती, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किए निम्नलिखित निर्देश
तबादलों को लेकर कुछ नए और सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में सचिवालय और डायरेक्टर स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों को जारी कर दिए गए हैं !
अब हर महीने के अन्तिम चार कार्य दिवसों पर भी तबादलों से सम्बन्धित कार्य किए जाएंगे !
लगभग सभी अलग अलग विभागों में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों से संबंधित सभी मामलों पर महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही विचार किया जाएगा। ये तबादलों के वे मामले हैं, जिन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विचार की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री हर महीने केवल चार दिन ही स्थानांतरणों पर विचार करेंगे। सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों के संबंध में नए निर्देश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश राज्य सरकार के सभी बोर्डों और निगमों पर भी यथावत लागू होंगे।
केवल अपवाद की स्थिति तब रहेगी अगर कोई कर्मचारी न्यायालय के आदेश के अनुरूप तैनाती पा रहा हो अथवा कम्प्लेंट बेस (अनियमितताओं अथवा अनुपयुक्त आचरण की शिकायत के आधार पर) स्थानांतरित किया जा रहा हो !
2) जयसिंहपुर (जिला कांगड़ा) आपने काम सौंपा और मैं लग गया हूं काम पर !
उक्त शब्द हैं युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा के, जब उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कच्छेडा, द्रुमका, मझेड़ा, लुगट, भुआणा , मकरोटी पंचायतों में सैंकड़ों लोगों की जनसमस्याओं को सुना और यथा संभव मौके पर ही उनका समाधान भी किया l
मौके पर मौजूद बहुत से ग्रामीणों ने विधायक की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त करते हुए अपनी अपनी पंचायत में आने पर गोमा का धन्यवाद व्यक्त किया !
बकौल यादवेन्द्र गोमा यह तो शुरुआत भर है , हम जयसिंहपुर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे !
विकास खण्ड लंबागांव में 55 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं 325 एग्री न्यूट्री कीटों का वितरण किया गया ! गोमा ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कहा कि उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खपत के लिए बाजार हिमाचल प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी !
विधायक ने महिलाओं को उत्पाद की बिक्री के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग की भी सलाह दी.!
समूह की सदस्य महिलाओं द्वारा विधायक को शाल और हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित भी किया गया !
3) कांगड़ा : (नूरपुर) नूरपुर अस्पताल के मेनगेट पर एक महीने से बैठी बेसहारा बुजुर्ग महिला , नहीं ले रहा कोई भी उसकी सुध
उपमंडलीय अस्पताल नुरपुर के मुख्यद्वार पर कई दिन से डेरा लगाए हुए एक अनजान बूढ़ी महिला बैठी हुई है, लेकिन शासन तथा प्रशासन की ओर उसकी काेई सुध नहीं ली जा रही है। आसपास मौजूद लोगों से हासिल जानकारी के मुताबिक यह वृद्ध महिला न बोल सकती है और सुन भी नहीं सकती है।
करीब एक महीना पहले उक्त महिला किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर घायल हो गई थीं और उसे 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से नूरपुर अस्पताल लाया गया था l टांग में लगी चोट के कारण वह चल फिर भी नहीं सकती है । वहीं एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के ध्यान में यह मामला लाया गया है और उक्त विवश महिला को राहत देने की व्यवस्था की जा रही है ! खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी थी !
4) ऊना (ब्यूरो) : अवैध खनन करते चार पोकलेन मशीनें और टिप्पर जब्त
नया नंगल पुलिस ने माइनिंग विभाग के अधिकारी हरजीत सिंह की शिकायत पर अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। उपमंडल नंगल के गांव नानग्रां से होकर गुजर रही स्वां नदी में अवैध माइनिंग में लिप्त बिना नंबर की चार पोकलेन मशीनें और एक बिना नंबर का टिप्पर भी जब्त किया है। बड़ी कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अवैध माइनिंग में संलिप्त लोग वहां से फरार हो जाने में कामयाब रहे। उधर, नंगल पुलिस थाना के प्रभारी इंसपेक्टर सन्नी खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि उपमंडल नंगल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजर रही स्वां नदी में अवैध माइनिंग की शिकायतें मिलती रहती हैं। पुलिस और खनन विभाग की ओर से कार्रवाई में पोकलेन मशीनें और टिपर भी जब्त किए हैं। बीती रात बुधवार को नया नंगल पुलिस चौकी और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते गांव नानग्रां में स्वां नदी में दबिश दी। यहां पर बरसात के मौसम को देखते हुए खनन पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद अवैध माइनिंग में संलिप्त चार पोकलेन मशीनें और एक टिप्पर बरामद किया गया।
उक्त क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित है जिसके चलते पुलिस को कार्यवाही करने के दौरान इलाके की अपनी सीमाओं को लेकर असमंजस बना रहता है और इसका फायदा शातिर खनन माफिया उठा लेता है ! स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया को रोकने की कोशिश करने पर वे लोग गुण्डागर्दी पर आमादा हो जाते हैं और धमकियों का सिलसिला शुरू हो जाता है !
5) कुल्लू न्यूज : मनाली में अभिनेता सोनू सूद ने बिहार के युवक से खरीदी स्ट्रॉबेरी, वीडियो हुआ वायरल ! उल्लेखनीय है कि आजकल कुल्लू जिला में कुल मिलाकर छोटी बड़ी तीन फ़िल्मों की शूटिंग चल रही हैं !
6) कुल्लू : श्रीखंड महादेव यात्रा से पूर्व गुरुवार को अंबिका माता और स्वामी दत्तात्रेय की पवित्र छड़ी यात्रा श्रीखंड के लिए रवाना हो गई है। यह छड़ी यात्रा देव नीति और शुभ मुहूर्त देखकर श्रीखंड के लिए रवाना हुई।देश की कठिनतम यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा से पूर्व गुरुवार को अंबिका माता और स्वामी दत्तात्रेय की पवित्र छड़ी यात्रा श्रीखंड के लिए रवाना हो गई है। यह छड़ी यात्रा देव नीति और शुभ मुहूर्त देखकर श्रीखंड के लिए रवाना हुई। दशनामी जूना अखाड़ा प्रमुख की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संत निरमंड से श्रीखंड की ओर भोले के जयकारों के साथ निकले। पवित्र छड़ी में निकले ये साधु-संत गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान शिव शंकर के शिवलिंग का दीदार करेंगे।
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पाक अधिकृत कश्मीर के मामले में कभी भी आ सकता है भारत की ओर से निर्णायक कदम का समाचार ! सूत्रों के अनुसार भारत सरकार इस मामले में गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि भारत सरकार की खुफिया एजेंसियों से प्राप्त इनपुट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने POK में बाकायदा युद्धक बंकर बनाना शुरू कर दिया है और भारतीय सेना द्वारा बार बार लाउडस्पीकर पर बोलकर रोके जाने पर भी पाक सेना रुक नहीं रही है ! बकौल एक सीमा पर तैनात भारतीय सेना अधिकारी, हमारे द्वारा loudspeaker पर बार बार रुकने के लिए कहने पर पाक सेना एक दिन के लिए रुक जाती है किन्तु रात के समय वे लोग दोबारा लौट आते हैं और काम शुरू कर देते हैं !
2) तीन जुलाई को पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, कैबिनेट में फेरबदल की हैं अटकलें
3) बिहार में मोदी सरकार के काम गिनाकर अमित शाह ने मांगी 40 लोकसभा सीटें, नीतीश पर तीखा हमला
4) 20 वर्षों से राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश में कांग्रेस’ अमित शाह बोले- मतदाताओं को मोदी पर भरोसा
5) अमित शाह ने पूछा-आपको राहुल चाहिए या नरेंद्र मोदी, 27 मिनट में 8 बार नीतीश का नाम लिया, कहा-वे कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं
6) अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि नीतीश बाबू, आपने क्या किया इसका हिसाब दीजिए। बिहार वालों मुझे एक बात कहनी है। जो नेता हर बार घर बदले, उसपर विश्वास कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या? उनको भी मालूम है, इसलिए जाकर कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।
7) डीयू शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 भवनों का करेंगे शिलान्यास
8) मेवाड़ को कांग्रेस मुक्ति का आगाज करेंगे अमित शाह, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- कार्यकर्ताओं में उत्साह, गहलोत सरकार से जनता परेशान.
9) पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में वह कर दिखाया जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिलकर भी नहीं कर सके,राजस्थान में लोग दिन गिन रहे हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटेः वसुंधरा राजे
10) सिंहदेव के बाद अब पायलट को पद देने की तैयारी, हाईकमान ने तैयार किए 3 विकल्प, राहुल गांधी से चर्चा के बाद होगा फैसला, 3 जुलाई को आ सकता है एक बड़ा फैसला
11) राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले- बीजेपी नेता एक-दूसरे को निपटा रहे, राहुल गांधी ही 4000 किलोमीटर यात्रा कर सकते हैं; मोदी नहीं कर सकते, ये कायर लोग
12) मणिपुर को लेकर राहुल का ट्वीट, शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए, दुर्भाग्य से सरकार मुझे रोक रही
13) विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान, बोले- शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी बैठक.
14) देश में समान नागरिक संहिता को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है।शरद पवार ने कहा कि मुझे केवल एक ही संदेह है। देश की मौजूदा तस्वीर और लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर नाराजगी देखने के बाद मुझे लगता है कि ये लोगों का ध्यान इससे भटकाने की कोशिश है।
15) शरद पवार ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 2019 में बीजेपी के साथ चर्चा की गई थी. देवेंद्र फडणवीस ने विकेट दी तो हमने विकेट उखाड़ ली. गेंदबाज को अगर कोई गेंदबाज को अगर कोई अपना विकेट दिखा रहा है तो उसे गेंदबाज कैसे छोड़ेगा. फडणवीस के बयान उचित नहीं हैं
16) डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं शरद पवार के मुंह पर सारा सच ले आया लेकिन यह आधा सच है. मैं भी गुगली फेंकूगा और बाकी सच सामने लाऊंगा
17) तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को गवर्नर ने बर्खास्त किया, करप्शन के चलते लिया एक्शन,मुख्यमंत्री को पुछा तक नहीं,CM स्टालिन बोले- फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे
18) केजरीवाल सरकार में बढ़ा आतिशी का कद, वित्त और राजस्व मंत्रालय भी मिला; कुल 11 विभागों की हैं मंत्री
19) अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर LG सिन्हा ने किया रवाना,भक्त शनिवार को करेंगे बाबा बफार्नी के दर्शन
20) कोका कोला के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, कैंसर रोगी बना सकते हैं ऐसे सॉफ्ट ड्रिंक्स , WHO की रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली स्वास्थ्य जानकारियां !
21) खुदरा बजार में टमाटर इस वक्त कई जगह 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह अदरक, हरी मिर्च, तोरई, भिंडी की कीमतें भी अचानक बढ़ गई हैं। मुंबई में, व्यापारियों ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और बारिश में देरी के कारण उत्पादन कम हुआ है
22) भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को सक्रिय मानसून की वजह से कोंकण के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है
23) तमिलनाडु के राज्यपाल ने वापस ली गिरफ्तार मंत्री की बर्खास्तगी, अटॉर्नी जनरल से लेंगे सलाह !
24) *राजस्थान : प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या : असम से भगाकर लाया था जयपुर, कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश..!!*
*जयपुर:-* चित्रकूट नगर इलाके में प्रेमिका के सुसाइड मामले में प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज।
जयपुर में एक प्रेमी के प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है। असम से भगाकर लेकर आया प्रेमी उसके साथ
*लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था:*
दो महीने पहले कमरे में फंदे से प्रेमिका की लाश लटकी मिली थी।
चित्रकूट नगर थाना पुलिस की जांच में प्रारंभिक तौर पर मामला सुसाइड का सामने आया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतका के पिता की शिकायत पर प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
चित्रकूट नगर SHO गुंजन सोनी ने बताया कि सिताई कूच बिहार निवासी कान्दुरा बर्मन ने उनकी बेटी प्रेमिला (26) की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। बिहार पुलिस की ओर से काटी गई जीरो नंबर FIR मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
22) अप्रैल को चित्रकूट इलाके में हैगिंग का केस आया था। प्रेमिला नाम की महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस प्रथदृष्टया जांच में सुसाइड होना सामने आया था। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। हत्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भाई बोला- बहन को मार दिया
मृतका प्रमिला के भाई विधन बर्मन का कहना है कि आरोपी परमेश्वर बर्मन ने बहन की हत्या की है। प्रमिला अपने पति और दो बच्चों के साथ अपने सुसराल में रहती थी। सुसराल में रहने के दौरान आरोपी परमेश्वर से प्रमिला की मुलाकात हुई थी। करीब सवा साल पहले आरोपी परमेश्वर बहला-फुसलाकर उसकी बहन को असम से भगाकर ले गया। काफी ढूंढने के बाद भी प्रेमिला का पता नहीं चला।
13 अप्रैल को प्रेमिला ने उसे कॉल कर जयपुर में होने की बताई। रुपयों की जरूरत होने की कहकर 5 हजार रुपए मांगे। 15 अप्रैल को रुपए भेजने के बाद अगले दिन कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। बार-बार प्रयास करने पर भी मोबाइल नंबर बंद मिले।
24 जून को जैसे-तैसे कॉन्टैक्ट करने पर 2 दिन पहले ही प्रेमिला की मौत होने का पता चला। आरोपी परमेश्वर ने उसकी बहन को असम से भगाकर लिव-इन में रखकर प्रताड़ित किया। परमेश्वर के परिवार ने भी उसका ही साथ दिया।.