फूलां देवी ठाकर दास कड़ोल कंडबाड़ी ने टीएमसी टांडा कांगड़ा के बाहर यात्रियों /मरीजों की सुविधा के लिए बनाया रेन शेल्टर
फूलां देवी ठाकर दास कड़ोल चेरिटेबल ट्रस्ट कंडबाड़ी ने TMC टांडा कांगड़ा के बाहर यात्रियों /मरीजों की सुविधा के लिए बनाया रेन बनवाया है।यह रेन शेल्टर फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल के चेयरमैन डॉ रामकुमार सूद ने बनवाया।डॉ राम सूद बताया कि ट्रस्ट द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज के बाहर यात्रियों तथा मरीजों की सुविधा के लिए एक रेन सेंटर बनाया गया है। काफी वर्षों से यात्री तथा मरीज rain shelter ना होने की वजह से परेशान रहते थे तथा बरसात व गर्मी के दिनों में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
बहुत से स्थानीय निवासियों ने ट्रस्ट से संपर्क किया तथा वहां पर एक परेन शेल्टर बनवाने की प्रार्थना की जिसे ट्रस्ट ने कबूल करके एक शानदार रेन शेल्टर बनवा दिया है जो शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फुलां देवी ठाकुर दास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट जन कल्याण के विभिन्न कार्य स्थानों पर करवाता आ रहा है ,जिसमें ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर को सहायता देना, एंबुलेंस प्रदान करना ,अन्नपूर्णा सोसाइटी को सहायता देना ,शनि सेवा सदन को सहायता देना ,जगह-जगह बेंच लगवाना,लोगों को इलाज बच्चों को पढ़ाई तथा बुजुर्गों को दवाई के लिए सहायता देना ,असहाय और दिव्यांग लोगों के लिए पेंशन का प्रबंध करना आदि आदि कार्य चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा है जिसके एकमात्र सूत्रधार डॉ राम कुमार सूद है जिन्होंने अपनी माता तथा अपने पिताश्री की याद में यह ट्रस्ट बनाया है तथा वह अपनी जेब से हजारों लोगों की सहायता कर रहे हैं