Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra

*पालमपुर: सेंट पॉल स्कूल की ओर जाने वाले रोड का बहुत बुरा हाल विभाग सोए कुंभकर्णी नींद ,नहीं दे रहे तवज्जो*

1 Tct

*पालमपुर :सेंट पॉल स्कूल की ओर जाने वाले रोड का बहुत बुरा हाल विभाग सोए कुंभकर्णी की नींद ,नहीं दे रहे तवज्जो*

Tct chief editor

पालमपुर का बहुत ही ख्याति प्राप्त तथा पुराना स्कूल है सेंट पॉल जो पालमपुर के लिए एक धरोहर की तरह है तथा पालमपुर का नाम इस स्कूल के नाम से भी जाना जाता है ।इतना अच्छा स्कूल आसपास के एरिया में देखने को नहीं मिलेगा ।
स्कूल को जो सड़क सैनिक रेस्ट हाउस की तरफ से स्कूल की ओर जाती है वह बहुत खस्ता हालत में है ।पिछले लगभग 2 वर्षों से इस स्कूल सड़क की किसी ने सुध नहीं ली है। जब नगर परिषद होती थी शायद तब इसकी रिपेयर का काम चला था परंतु अभी तक पूरा नहीं हुआ ।सड़क के दोनों और गहरी गहरी नालियां बना दी गयी है नालियां नही इसे अगर खाई कहेंगे तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। जिससे सड़क की चौड़ाई तो कम हुई ही है साथ ही इस सड़क को दुर्घटना संभावित एरिया भी बना दिया गया है ।
पता नहीं क्यों यहां पर दोनों साइड इतनी गहरी गहरी खाई क्यों बना दी गई है, जिससे हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है ।यदि नाली V Shape में बना दी गयी होती तो सड़क कम से कम 3 फुट और चौड़ी हो सकती थी और दुर्घटना की कोई संभावना नहीं रहती ।
इस सड़क पर सुबह स्कूल खुलने के समय तथा शाम को स्कूल से छुट्टी होने के समय बच्चों को अभिभावकों को तथा यहां के अध्यापकों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस वक्त इस सड़क पर कोई भी जाने से घबराता है कि ना जाने मैं कब कहां कितनी देर के लिए फंस जाएगा ।
पीडब्ल्यूडी विभाग को चाहिए कि वह इस सड़क की सुध ले तथा इसमें पड़े हुए गड्ढों को जल्दी से भरे साथ में जो खाईयां दोनो ओर है उन्हें भी v shape drain में तबदील करे।
स्कूल के अधिकारियों तथा अभिभावकों तथा अध्यापकों से बात करने पर पता चला है कि वे सभी इस रोड से बहुत दुखी है ।और इस अच्छी खासी रोड़ स को दुर्घटना संभावित क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है ,खास करके पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन इस्तेमाल करने वाले कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। अगर आप पैदल चल रहे हैं और पीछे से कोई कार बस आ जाती है और आप साइड में होने की कोशिश करते हैं और आपका पैर 1 इंच इधर से उधर हुआ तो आप उस गहरी नाली (खाई )में गिरेंगे और अपने टांगे तुड़वा डालेंगे।
सोचिए अगर बड़े आदमियों के साथ ऐसा हो सकता है तो बच्चे तो बेचारे बहुत छोटे हैं उन्हें कितनी चोट आ सकती है इस बात का आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं।
सम्बंधित विभाग को यह ध्यान रखना चाहिए था। परंतु अभी जब भी इसका कार्य आरंभ हो U Shape drainको V Shape Drain में बदलकर इसकी चौड़ाई को बढ़ाया जा सकता है और दुर्घटना से बचा जा सकता है तथा इसे अच्छा रोड बनाया जा सकता है ।साथ ही यहां पर स्लोप बहुत है इसलिए कंक्रीट रोड की जगह कोल् टार वाली रोड बनानी चाहिए ,क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कंक्रीट रोड एक डेढ़ साल बाद खुरदरी हो जाती है खड्डे आ जाते हैं और वह ढंग से रिपेयर भी नहीं हो पाती।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि सुबह के वक्त जब स्कूल खुलता है और शाम के वक्त जब स्कूल से छुट्टी होती है उस समय ट्रैफिक one way कर दिया जाए ट्रैफिक को कितने समय के लिए वनवे करना है इसका निर्धारण स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर किया जा सकता है।
उम्मीद है दोनों ही  PWD तथा Police  विभाग इस ओर तवज्जो देंगे और बच्चों को अभिभावकों और अध्यापकों आ रही परेशानियों व समस्याओं से निजात दिलाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button