Morning news

*Tricity times morning news bulletin 29 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जनवरी, 2023 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है महानन्दा नवमी तथा दुर्गाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) नकली नोट छापने का आरोपी दोबारा भेजा रिमांड पर

हिमाचल प्रदेश के काला अंब क्षेत्र के शाहीन अंसारी के लिए पुलिस को 31 जनवरी तक पुनः रिमांड प्राप्त हो गया है.!
आरोपी अपने घर में रखे पी सी और कलर प्रिंटर से हूबहू जाली नोट छापा करता था !
आरोपी ने मार्केट में 50 रुपये के नकली नोटों के साथ कई बार खरीदारी की थी और दुकानदारों की नाक में दम कर रखा था.!
इसी चक्कर में वह 24 जनवरी दोपहर बाद पुनः बाजार में आया और उसने एक सिगरेट का पैकेट खरीदा !
किन्तु अब की बार पहले से सचेत दुकानदारों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया !

न्यायालय से प्राप्त रिमांड के दौरान उक्त आरोपी ने बताया कि उसने 200 रुपये का not छापने की भी कोशिश की थी किन्तु छपाई सही नहीं बन पाई और उसने इरादा बदल दिया !

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर पहुंच कर उसका कंप्यूटर, उसका प्रिंटर और खराब छपाई के 200 रुपये के नोट भी जब्त कर लिए हैं !

आरोपी अब तक 12000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग कर चुका है !

2) भारत ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों के खिलाड़ी 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंचेंगे !

3) जॉन अब्राहम के ससुर ने धर्मशाला में आयोजित किया पठान फिल्म का शो
अधिकतर वीआईपी किए आमंत्रित
बॉलीवुड फिल्म पठान में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता जॉन अब्राहम के ससुर डॉ. अक्षय रून्चाल ने धर्मशाला के सिनेमा हॉल में एक विशेष शो आयोजित किया। इस विशेष शो में उन्होंने जिला कांगड़ा के वीआईपी लोगों को आमंत्रित किया।

4) मंडी : सड़क सुविधा से वंचित सिराज घाटी के गांव में भीषण अग्निकांड, जल गए तीन परिवारों के आशियाने
थुनाग (मंडी)। सराज के कांढी कल्वाडा में शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड से बेघर हुए तीन परिवारों के आशियाने बच सकते थे, अगर गांव तक सड़क सुविधा होती।

आग लगने के बाद बेशक ग्रामीणों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन अधिकांश लकड़ी के बने होने के कारण तब तक सब कुछ राख हो गया था।
हर व्यक्ति एक ही बात कर रहा था कि अगर यहां तक सड़क पहुंची होती तो फायर ब्रिगेड यहां तक पहुंच जाती और तीन परिवारों के घर उजड़ने से बच जाते।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव मेें सड़क नहीं थी इसलिए लोगों ने अग्निशमन की गाड़ी को सूचित भी नहीं किया। यहां तक अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंच पाती। ग्रामीण निवासियों दलीप सिंह, उत्तम सिंह, सेसराम, रमेश, महेंद्र और ओम प्रकाश ने कहा कि अगर गांव तक सड़क सुविधा होती और गांव में कोई स्टोर टैंक होता तो शायद मकान में लगी आग को बुझाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने घर से सामान निकालने का बहुत प्रयास किया। वे आंखों के सामने घर को जलते हुए देखते रह गए। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि आग लगने से 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित तीनों परिवारों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है।

5) ऊना :हिमाचल प्रदेश पुलिस आखिर दबोच ही लाई ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को

दौलत पुर : अम्ब, 27 जनवरी (अश्विनी): उपमंडल अम्ब के तहत घेबट-बेहड़ में गला घोंटकर की गई युवती की हत्या के मामले में एक आरोपी के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस टीम ने एस.एच.ओ. अम्ब आशीष पठानिया की अगुवाई में वीरवार देत रात आरोपी महक दीप सिंह (21) पुत्र स्व. बलदेव सिंह निवासी मोहल्ला बीबी दीप कौर जी गांव तलवान, फिल्लौर, जालंधर (पंजाब) को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा रखा है।

गौरतलब है कि गत सोमवार को मुबारिकपुर- चिंतपूर्णी रोड पर पड़ते उक्त स्थल पर एक को उपचार युवती का शव मिला था और घटना स्थल के गया। जहां पास ही पुलिस ने एक बुरी तरह टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया था। हत्यारों ने मफलर की मदद से युवती का गला घोंटकर हत्या को अंजाम देने के बाद शव को हाईवे के किनारे करीब 10 फुट खाई के बीच बेहद घनी झाड़ियों में फेंक दिया था। एफ.एस.एल. टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए थे और घटनास्थल से जूतों के तलुवों के निशानों की फोटोग्राफी आदि भी की थी !
सारे क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) NCC की वार्षिक रैली में PM मोदी: ‘देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी युवा पीढ़ी, हर कोई कर रहा भारत की बात

2) 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी, NCC स्थापना दिवस पर मोदी बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी अमृत पीढ़ी

3) बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम,अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा,नई पहचान के साथ 31 जनवरी से खुलेगा

4) गृह मंत्री अमित शाह ने दोषसिद्धि के लिए फॉरेंसिक जांच पर दिया जोर, कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बताई जरूरत

5) G20: पीयूष गोयल का ग्लोबल स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करने का आह्वान, बोले- समस्याओं का समाधान करेगा इनोवेशन

6) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में दिखेगी चुनावों की झलक – रोजगार, कृषि, गांव और कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस

7) विदेश मंत्री जयशंकर राहुल गांधी पर बरसे, कहा- ‘मैं अपनी खबर चीनी एंबेसडर से नहीं पूछता

8) भारत में G20 समिट में होंगी 200 बैठकें, विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- हमारे यहां आकर बदलाव को देखे दुनिया

9) त्रिपुरा में सरकार बचाने के लिए BJP ने बदला प्लान, अमित शाह ने संभाली कमान; मुसलमानों को भी टिकट

10) पवार ने दिया बड़ा बयान’BJP के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ आएंगे

11) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार सकती है बीजेपी,एनसीपी चीफ शरद पवार ने की भविष्यवाणी

12) कांग्रेस MLA बाबूलाल बैरवा बोले- दलित हूं, मंत्री परसादी लाल- महेश जोशी फटकार कर भगा देते हैं

13) राजस्थान:वसुंधरा राजे की अनदेखी नहीं करेगी बीजेपी? पोस्टरों में एंट्री के बाद भूमिका भी तय होगी

14) गोवा में बिना इजाजत टूरिस्ट की फोटो लेने पर पाबंदी, सरकार की गाइडलाइन; खुले में शराब पीने पर फाइन,खुले प्लेश में खाना बनाया तो 50 हजार जुर्माना

15) नेपाल की शालिग्राम शिला से बनेगी राम-सीता की मूर्ति, नदी से निकालकर अयोध्या लाई जा रहीं 40 टन वजनी दो शिलाएं, दावा-6 करोड़ साल पुरानी

16) अफगानिस्तान को मिल रहा भारतीय आटा बना पाकिस्तान की नजरों में किरकिरी, कहा भारत के आटा चावल खा कर तालिबानी मिलिशिया दिखाने लगे हैं पाकिस्तान को आंख

17) हॉकी विश्व कप 2023 में जीत के साथ खत्म हुआ भारत का अभियान, साउथ अफ्रीका को हराकर हासिल किया नौवां स्थान

18) राजधानी में मौसम की आंख-मिचौली, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, आज बारिश के आसार

19) ईरान के खोय शहर में भूकंप के तेज झटके, कई लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल; बड़ी संख्या में इमारतें क्षतिग्रस्त

20) रूस की सेना ने वैगनर योद्धाओं की मदद से आगे बढ़ते हुए यूक्रेन के 200 किलोमीटर के नए क्षेत्र पर जमाया कब्जा ! वहीं बाखमुत पर कब्जे के लिए यूक्रेन की सेना के प्रयास हुए एक बार पुनः विफल !
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन सेना के हथियार तेजी से समाप्त होते जा रहे हैं और इसका सीधा फायदा रूस को मिलने लगा है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button