Shimla/Solan/Sirmour
*स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद के साथ ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान का किया दौरा*
स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद के साथ ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान का किया दौरा|!
स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद के साथ ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान का किया दौरा
धनी राम शांडिल और प्रतिभा सिंह ने बच्चों से किया संवाद, वितरित किये उपहार और फल
शिमला, 08 जुलाई –
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल ने लोकसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिभा सिंह के साथ आज ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें उपहार व फल वितरित किए।
डॉ शांडिल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि राजा वीरभद्र सिंह एक महान शख्सियत थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सुख आश्रय योजना को प्रदेश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता हेतु सुख आश्रय सहायता कोष का गठन किया गया है जिससे उन्हें सम्मानजनक और सम्मानपूर्ण जीवन जीने का रास्ता भी मिलेगा।
इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने भी राजा वीरभद्र सिंह को याद किया और कहा कि राजा वीरभद्र सिंह भी इस संस्थान का दौरा करते रहते थे।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रूपाली ठाकुर, उपनिदेशक ईरा तंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर सहित अन्य अधिकारीगण और संस्थान के बच्चे, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-०-