Thursday, September 28, 2023
शख्शियत*महेश दास सूद और सुधा सूद पपरोला निवासी ने मनाई अपनी शादी...

*महेश दास सूद और सुधा सूद पपरोला निवासी ने मनाई अपनी शादी की 50वीं सालगिरह!*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

महेश दास सूद और सुधा सूद पपरोला निवासी ने मनाई अपनी शादी की 50वीं सालगिरह!

पपरोला निवासी महेश दास सूद  सेवानिवृत्त अध्यापक तथा उनकी पत्नी ने आज एक सादे समारोह में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई!💐🎂👍

इस अवसर पर उनके पूरे परिवार के सदस्य रिश्तेदार और मित्र मौजूद रहे .उल्लेखनीय है कि महेश का सूद बहुत ही धार्मिक विचारों के व्यक्ति हैं तथा वह समाज सेवा में एक अहम रोल अदा करते हैं। अपने रिश्तेदारों संबंधियों और मित्रों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और भगवान में उनकी गूढ़ आस्था है।

अपने अध्यापन के कार्यकाल में उन्होंने हमेशा बच्चों को अधिक से अधिक समय दिया उत्तम से अति उत्तम परिणाम स्कूल को दिए इतना ही नहीं वह अध्यापन कार्य के साथ-साथ स्कूल के अन्य कार्यों को भी बड़ी लगन और परिपक्वता के साथ निभाते रहे हैं ।शिक्षा जगत में उनको मास्टर ऑफ ऑल कहा जाता था क्योंकि वह कभी भी किसी भी कार्य में पीछे नहीं रहते थे फिर वह चाहे शैक्षणिक कार्य हो या प्रशासनिक।सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने हमेशा ही लोगों की सहायता करने में अपना समय बिताया तथा धार्मिक कार्यों तथा अध्यापन व ज्योतिष कार्य में विशेष रूचि रखते हैं।

उनका परिवार बहुत अच्छी तरह से अपने अपने व्यवसाय में सेटल है तथा रिटायरमेंट के 15 साल के बाद भी वह है अपना स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।सुबह उठकर योगा करना सैर करना प्रभु का भजन  पूजा पाठ करना यह उनकी मुख्य नित्य कार्य होते हैं ।इसके पश्चात वह अपने कार्यालय में जाकर ज्योतिष का कार्य भी करते हैं तथा लोगों की यथासंभव सहायता करते हैं। अपने रिश्तेदारों और मित्रों में वह बहुत ही लोकप्रिय और सबके प्यारे हैं ।उनकी पत्नी भी हमेशा सभी की सहायता करने में सर्वप्रथम रहने की कोशिश करती हैं धार्मिक कार्य तथा पूजा पाठ में वह भी  बह भी बहुत रूचि रखती है हैं  रिश्तेदारों ने उन्हें सभी की सहायता करने वाले माना जाता है । सभी रिश्तेदारों मित्रों सगे संबंधियों ने उनकी शादी की स्वर्ण जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। Tricity times  तरफ से भी  उनको उनकी शादी की स्वर्ण जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article