Uncategorized

*अतिवृष्टि के कारण भेड़पालकों से नहीं हो पा रहा संपर्क इनके परिजन गहरी चिंता मे*त्रिलोक कपूर*

1 Tct
Tct chief editor
Trilok kapoor

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने लाहौल स्पीति के उपायुक्त श्री राहुल जी से आज दूरभाष में संपर्क करके यह आग्रह किया है कि बरसात कि इन दिनों में जिला चंबा कांगड़ा के घुमंतू भेड़पालक अपनी भेड़ बकरियों के साथ केलांग के दारचा जिस्पा और सरचू के ऊपरी क्षेत्र में दूसरी और स्पीति घाटी के छोटादड़ा, बड़ादड़ा बातल,और चंद्रताल के ऊपरी क्षेत्रों की चरागाहों में रह रहे हैं लेकिन भारी बरसात वेमौसमी वारिश के कारण इन क्षेत्रों में हुई त्रासदी के कारण पिछले दिनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा जिसके कारण भेड़पालकों के परिजन गहरी चिंता में सहमे हुए हैं
भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने उपायुक्त लाहौल से यह आग्रह किया है कि वह तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा भेड़पालकों के ऊपरी चारगाहो की रेकी कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट दे ताकि भेडपालको के परिजनों की चिंता दूर हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button