*अतिवृष्टि के कारण भेड़पालकों से नहीं हो पा रहा संपर्क इनके परिजन गहरी चिंता मे*त्रिलोक कपूर*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने लाहौल स्पीति के उपायुक्त श्री राहुल जी से आज दूरभाष में संपर्क करके यह आग्रह किया है कि बरसात कि इन दिनों में जिला चंबा कांगड़ा के घुमंतू भेड़पालक अपनी भेड़ बकरियों के साथ केलांग के दारचा जिस्पा और सरचू के ऊपरी क्षेत्र में दूसरी और स्पीति घाटी के छोटादड़ा, बड़ादड़ा बातल,और चंद्रताल के ऊपरी क्षेत्रों की चरागाहों में रह रहे हैं लेकिन भारी बरसात वेमौसमी वारिश के कारण इन क्षेत्रों में हुई त्रासदी के कारण पिछले दिनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा जिसके कारण भेड़पालकों के परिजन गहरी चिंता में सहमे हुए हैं
भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने उपायुक्त लाहौल से यह आग्रह किया है कि वह तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा भेड़पालकों के ऊपरी चारगाहो की रेकी कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट दे ताकि भेडपालको के परिजनों की चिंता दूर हो सकें।