Uncategorized
*डा.नवनीत सूद ने मशोबरा में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का पदभार सम्भाला*



*डा.नवनीत सूद ने मशोबरा में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का पदभार सम्भाला*
पालमपुर के राजपुर गांव के रहने वाले डा. नवनीत सूद
कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक बन गए है। उन्होंने विभाग के राज्य कृषि
पं्रबधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा(शिमला) में पदभार संभाल
लिया है। डा. नवनीत सूद इससे पहले मंडी जिला परियोजना प्रबंधक जायका में
तैनात थे। डा. नवनीत सूद 1999 में कृषि विभाग में बतौर कृषि विकास
अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे। उसके बाद कई पदों पर रह कर वह संयुक्त
निदेशक बन गए है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मशोबरा में प्रशिक्षण संस्थान
में अपना पद संभाल लिया है। जिसमें वह लोगों के लिए सेवाएं दे रहे है।