
Tricity times morning news bulletin
16 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जुलाई, 2023 रविवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है कर्क संक्रांति|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आबू धाबी में PM मोदी का भव्य स्वागत, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने एयरपोर्ट पर की अगवानी
2) पेरिस से अबू धाबी पहुंचे PM मोदी, UAE बोला- हमारी आर्थिक साझेदारी मील का पत्थर
3) भारत और यूएई के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- साझेदारी को मजबूत करने के लिए कर रहे नई पहल
4) भारतीय नौसेना की और बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल; फ्रांस से डील को मिली मंजूरी
5) जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- आतंक के पनाहगारों को किसी भी तरह की रियायत नहीं देने की जरूरत
6) NDA का अहम हिस्सा है आपकी लोजपा, जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को भेजा बैठक का न्योता
7) राहुल बोले- मणिपुर जल रहा, PM चुप हैं, ट्वीट में लिखा- यूरोपियन संसद तक चर्चा हो गई, लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा
8) मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की कमान संभालेंगे यह केंद्रीय मंत्री, नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी
9) दिल्ली वालों को डुबोकर मारना चाहती है भाजपा, बाढ़ उसी की साजिश…, AAP का अजीबोगरीब दावा.
10) राजस्थान को लेकर बीजेपी चिंतित, एक महीने में दूसरी बार 28 को नागौर आएंगे पीएम मोदी,वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 28 जुलाई को बड़ी सभा; जाट वोट बैंक साधेगी भाजपा
11) TMC का बदला रुख, अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
12) UP: आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, नफरती भाषण के मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा.
13) व्यापार लुढ़कते ही चीन की निकली हेकड़ी, भारत से लगाई संबंध सुधारने की गुहार
14) अडानी बदलेंगे एशिया के सबसे बड़े स्लम की तस्वीर, मुंबई के धारावी की रिडेवलपमेंट की मिल गई मंजूरी
15) टमाटर के बढ़ते दाम अब परिवार में भी कलह,एमपी के शहडोल में यहां एक पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर बहन के घर चली गई थी। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और आखिर में उसे ही समझौता कराना पड़ा,आखिरी में पति ने कहा शपथ लेता हूं, सब्जी में टमाटर बिना पूछे नहीं डालूंगा’,
16) देश के 54 शहरों में टमाटर के दाम 150 के पार, 300 तक बढ़ सकती हैं कीमतें;
Tricity times breaking
ट्राई सिटी टाइम्स ब्रेकिंग
12 जुलाई 2023
*फिरोजपुर में रेल अधिकारी के बेटे की हत्या*
*17 साल के सार्थक को दोस्त ने ही किडनैप करके फिरौती मांगी, गंग नहर से बरामद हुई लाश*
*दोस्त गिरफ्तार, साथी के साथ मिलकर किया मर्डर*
पंजाब के फिरोजपुर जिले में रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर के 17 साल के बेटे की किडनैपर्स ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मल्लावाला के पास गंग नहर से मृतक का शव बरामद कर लिया है। परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसके साथ आने वाले शख्स पर अपहरण और हत्या का शक जताया। पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश जारी है।
मृतक सार्थक के पिता अमन ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके 17 साल के बेटे सार्थक को 10 जून की शाम को अगवा करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी, परंतु पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल शुरू किए जाने पर राज खुलने के डर से किडनैपर्स ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, फिरौती मांगे जाने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
*8 बजे घर से निकला, फोन बंद*
मृतक सार्थक के पिता अमन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 10 जून की शाम 8 बजे के लगभग सब्जी लेकर आए। गली में बेटा मिल गया, जो सब्जी लेकर घर के अंदर रखकर फिर बाहर निकल गया।