ताजा खबरेंMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

जल जीवन मिशन सरकार का महत्वकांशी कार्यक्रम : परमार*

*Bksood chief editor*

Bksood chief editor

*जल जीवन मिशन सरकार का महत्वकांशी कार्यक्रम : परमार*
*हर घर मे नल से मिलेगा शुद्ध पेयजल*

पालमपुर, 5 फरवरी :- जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है , इसमें हर घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। हिमाचल प्रदेश में हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को वर्ष 2022 में हासिल कर लिया जायेगा।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरल खास के गांव सेदूँ में विद्युतीकृत हैंडपंप का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।
परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) की घोषणा के बाद से लेकर अब तक राज्य में 5 लाख से ज्यादा नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और इस योजना वर्ष 2021-22 में पूरे राज्य में 2.08 लाख नल जल कनेक्शन प्रदान करने लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में भी जल जीवन मिशन में पेयजल सुधार पर लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और हजारों नल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
परमार ने कहा कि पेयजल योजना कन्गेहण-ठम्बू के अंतर्गत गांव सेदूँ और भंहू को एक सप्ताह में शुद्ध तथा भरपूर पेयजल योजना उपलब्ध होगा। इसमें 40 लाख रुपये ओवर हेड टैंक निर्माण और क्षेत्र की सभी पुरानी पाइपों को बदल पर व्यय किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सेदूँ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण प्रस्तावित है और इसपर लगभग सवा करोड रुपए व्यय होंगे और 45 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि साथ लगती पंचायत कोना में भी जल जीवन मिशन में 40 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत डूहक के लिए भी नाबार्ड में उठाऊ सिंचाई योजना डूहक धनियारा का कार्य प्रस्तावित है और इस योजना में भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए किए जाएंगे।
परमार ने बताया कि महाराजा संसार चन्द मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में लाइट व्यवस्था के 13 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने शमशान घाट सड़के मार्ग।के लिए 5 लाख तथा 2 महिला मंडलो को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की।lko
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल, ज़िला पार्षद राजेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देशराज डोगरा, ग्राम पंचायत थुरल खास की प्रधान श्रीमती चंद्रेश कुमारी, उप प्रधान लोकु राणा, बीडीसी सदस्य सपना कटोच, आँचल राणा, सुरिंदर जम्वाल, नितिन जम्वाल, संजय जम्वाल, अनिल कुमार, अमरनाथ शर्मा, सुरेश शर्मा, उदोराम शर्मा, महिला मंडल प्रधान इच्छा शर्मा, ललिता राणा, ज्ञान चंद भूरिया, सोनिका शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button