*जैन तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के बिरोध में गत 10 दिनों सेआमरण अनशन पर बैठे जैनमुनि सुज्ञेयसागर महाराज द्वारा प्राणत्यागना अत्यंत कष्टदायक: बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के बिरोध में गत 10 दिनों सेआमरण अनशन पर बैठे जैनमुनि सुज्ञेयसागर महाराज द्वारा प्राणत्यागना अत्यंत कष्टदायक है । उन्होंने कहा कि केंद्र तथा झारखंड प्रदेश सरकार का धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का रवैया सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि इस घटना से देश के करोड़ो जैन समुदाय की भावनाऐं आहत होकर आंदोलन का रुप लेने से देश आशांति की ओर बढ रहा है। बलदेव राज ने बताया कि सुम्मेद शिखिर झारखंड में पारसनाथ मंदिर ,जैन सामुदाय का अति पवित्र धार्मिक
स्थान है यहां कुछ मंदिर 2 हजार बर्ष पुराने हैं तथा यहां 23 जैन तीर्थांकरों ने मोक्ष प्राप्त किया है।उन्होंने कहा कि बताया गया है कि 2अगस्त 2019 को भाजपा सरकार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार से शिफारिश की थी कि पारसनाथ पहाडी के एक हिस्से को वन्यजीव अभ्यारण्य इकोसेसिटिव जोन बनाया जाए, केंद्र सरकार ने विना सोचे समझे इसपर मोहर लगाकर आस्था के स्थान जहां थूकना भी मन्हा है,को मौज- मस्ती का अड्डा बनाने की प्रक्रिया आरंभ करके हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं पर चोट की है।इतना ही नहीं जैैन सामुदाय के पवित्र स्थल शत्रुंजय पर्वत पालिताना गुजरात में भी पहाडी को काटा जा रहा है तथा तोडफोड की जा रही है तथा गुजरातके जैन मंदिरपर हमला भी बताया जा रहा है।स्वाभिमानपार्टी के नेता ने कहा कि इस सब के विरोध में जैन समुदाय की देश भर में 84 रैलियां होना तथा लाखों जैनियों का अपनी आस्था की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना देश तथा समाज के लिए खतरे की घंटी है। बलदेव राज सूद ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि देश में हो रहे धार्मिक भावनाओं से
खिलबाड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि देश में धार्मिक सद्भाव स्थापित किया जा सके।