

मेगा मार्ट विशाल अपने ग्राहकों का कुछ तो कर ख्याल😥
विशाल मेगा मार्ट पालमपुर शहर का एक प्रीमियम शॉपिंग सेंटर है। यहां पर सैकड़ों लोग सुबह से लेकर शाम तक हफ्ते के सातों दिन शॉपिंग करने को आते हैं, परंतु इस मेगा मार्ट में बेसमेंट की तरफ जो रैंप बनाई गई है वह बहुत ही फिसलनदार है और कभी भी किसी भी बड़े हाथ से का कारण बन सकती है। इस पर टाइल्स लगाई गई हैं वह बहुत फिसलनदार है जो नियमों के विरुद्ध है । इस तरह की टाइल्स पर फिसलने का शत प्रतिशत चांस होता है ।
थोड़ी सी भी लापरवाही किसी की जान तक ले सकती है या किसी को जीवन भर के लिए अपंग या कोमा में भेज सकती है ।परंतु इस बात के प्रवाह यहां के प्रबंधन को नहीं है और ना ही यहां के प्रशासन ने कभी इस बात को नोटिस किया है कि यहां पर अगर किसी के सिर में चोट लग जाती है तो गिरने से वह अपनी जान तक से हाथ धो सकता है या फिर गंभीर रूप से घायल हो सकता है कोमा में जा सकता है जिसका सारा खर्च हिम्केयर को ही उठाना पड़ेगा अंततः नुकसान सरकार का भी होगा ,परिवार तो बर्बाद होगा होगा ही ।सरकार का भी काफी पैसा उसमें बर्बाद होगा।
क्या यहां के प्रबंधन को इस विषय पर ध्यान नहीं देना चाहिए? प्रशासन को स्वयं जा कर यह चेक नहीं करना चाहिए कि यहां की तीखी ढलानदार रैंप पर टाइल्स कितनी फिसलनदार है ।यह रैंप किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।
इससे पहले कि कोई हादसा हो ट्राईसिटी टाइम्स की यही गुजारिश रहेगी कि इसमें आवश्यक सुधार किया जाए ताकि किसी की बेशकीमती जान बचाया जा सके या परिवार को परेशानी से बचाया जा सके।
