Himachal
*हिमाचल में भाजपा संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की डॉ बिंदल ने की नियुक्तियां*
*हिमाचल में भाजपा संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की डॉ बिंदल ने की नियुक्तियां*
हिमाचल भाजपा ने लोकसभा चुनाव के देखते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बुधवार को 17 नए संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं।
चंबा जिला के अध्यक्ष के रूप में धीरज नरयाल, कांगड़ा के सचिन शर्मा, नूरपुर के रमेश राणा, देहरा के संजीव शर्मा, पालमपुर के हरिदत्त शर्मा, लाहौल स्पीति के राजेंद्र बोद्ध, कुल्लू के अरविंद चंदेल, मंडी के निहाल चंद, सुंदरनगर के हीरा लाल, हमीरपुर के देशराज शर्मा, ऊना के बलबीर चौधरी, बिलासपुर के स्वतंत्र संख्यान, सोलन के रत्न सिंह पाल, सिरमौर के विनय गुप्ता, महासू के अरुण फाल्टा, शिमला के प्रेम ठाकुर, किन्नौर के यशवंत नेगी को जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है।