Thursday, September 28, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*# सेंट पॉल स्कूल रोड*मेजर सोमनाथ को क्यों करते हो बदनाम जब...

*# सेंट पॉल स्कूल रोड*मेजर सोमनाथ को क्यों करते हो बदनाम जब नहीं करना है कोई काम।*

Must read

 

1 Tct
Tct chief editor

मेजर सोमनाथ को क्यों करते हो बदनाम जब नहीं करना है कोई काम।

सेंट पॉल स्कूल पालमपुर के मेजर सोमनाथ मार्ग का हाल पिछले कई महीनों से बद से बदतर होता जा रहा है ट्राइसिटी टाइम्स ने कई बार यह मामला उठाया लेकिन अधिकारी हैं कि इनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती। पता नहीं क्यों ये लोग आंखों का ऑपरेशन करवाकर पट्टी बांधकर बैठे रहते हैं।
इस रोड का जितना बुरा हाल है उतना शायद ही किसी अन्य रोड का होगा ।दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ फुट गहरी खाई (इसको नाली कहना गलत होगा) खोद दी गई हैं ।ना जाने सबन्धित विभाग या नगर निगम के महारथी क्यों ऐसे खतरनाक काम करते हैं ,कि जरा सी भी लापरवाही या चूक हुई तो दो पहिया वाहन सवार की टांगे टूट सकती हैं या वह कोमा में जा सकता है। किसी परिवार का जीवन तबाह हो सकता है किसी नौजवान का पूरा जीवन अपंगता में गुजर सकता है ।परंतु इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इन लोगों को तो केवल लकीर के फकीर बन कर रहना है इस मार्ग पर स्कूल के समय इतना अधिक रश भीड़ होती है कि गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। अगर ड्राइवर थोड़ा सा भी चूक कर जाए तो उसके गाड़ी गहरी सी नाली (खाई) में गिर सकती है ल

जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं यह SuV गाड़ी है और यह भी नाली में घुस गई ।ड्राइवर की जजमेंट थोड़ी सी गलत हुई और स्कूल का रोड 1 घंटे से ज्यादा तक बंद रहा ,ट्रैफिक जाम रहा, बच्चे फस गए ना वह आगे जा सकते थे ना वो पीछे।
सोचिए अगर कोई बाइक सवार या स्कूटर सवार इस नाली में गिर जाता तो उसकी टांग टूट जाती या हेड इंजरी हो जाती जिससे वह जीवन भर के लिए अपंग हो सकता था, जान जा सकती थी, या कोमा में चला जाता तो लाखों का खर्चा हो सकता था ।

परंतु पीडब्ल्यूडी नगर निगम और अन्य विभागों के नाक तले इस सड़क का इतना बुरा हाल है कि इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। प्रशासन से गुहार है कि रोड को स्कूल के समय वनवे किया जाए। इस रोड की शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर करवाई जाए । u- shape drain को v shape ड्रेन में बदला जाए ताकि छोटे-छोटे मासूम बच्चों का जीवन खतरे में ना पड़े ।

स्कूल के इस रोड का इतना बुरा हाल है कि खड्डे में अगर किसी बच्चे की स्कूटी या बाइक चली जाए तो रहे अपनी टांगे तुड़वाने से  या सिर फड़वाने से नहीं बच सकता।

आज सुबह 8:10 पर यहां पर यह गाड़ी  गेटान हॉल के पास नाली में घुस गई और 9:30 तक यह रोड बंद रहा उसके बाद  क्रेन मंगवा कर गाड़ी को बाहर निकाला गया तब जाकर यह रोड़ क्लियर हुआ।

उम्मीद है शासन प्रशासन इस विषय पर अवश्य ध्यान देगा और कई महीनों से चल रही है समस्या सुलझा दी जाएगी, देखते हैं बनता है क्या?
कुछ अभिभावकों ने बताया कि कई बार उन्हें स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए आधा आधा घंटा की देरी हो जाती है।

कुछ अभिभावकों ने कहा कि देश के इतने बड़े वीर सपूत के नाम पर इसका नामकरण क्यों किया गया क्योंकि अगर इसी तरह से इस की खस्ता हालत करनी थी तो उनका नाम बदनाम करने की कोशिश है यह एक तरह से।

नवल किशोर शर्मा की रिपोर्ट

Author

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article