Morning news

*Tricity times morning news bulletin 21 July 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 21 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 जुलाई, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कांगड़ा न्यूज: धर्मशाला के मैक्लोडगंज और नड्डी क्षेत्रों में काले रंग की मादा भालू और उसके तीन शावक दिखाई देने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है !
उल्लेखनीय है कि काले भालुओं को बेहद उग्र और खतरनाक माना जाता है और अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में भालुओं द्वारा मनुष्यों को मार डालने या बेहद गंभीर घायल कर देने के मामले सुनने में आते रहे हैं !

2) कांगड़ा : फर्जी बैंक खाता मामाला : (सूत्र हिमाचल प्रदेश पुलिस) कांगड़ा पुलिस ने 85 करोड़ रुपये के 100 बैंक खाते किए फ्रीज, कई नामी गिरामी कंपनियों का नाम भी निकल कर आया है सामने !
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री ने धर्मशाला में एक प्रेसवार्ता में बताया कि फर्जी अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस ने 85 करोड़ रुपये के 100 बैंक खातों को सीज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड से कुल मिलाकर 11 लोगों को धर दबोचा गया था ! उक्त बैंक खातों का इस्तेमाल सट्टा खिलाने के लिए किया जा रहा था! और इसकी पोल खोली थी जिला चंबा के एक युवक ने ! जब उसने बैंक के अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवा कर देखी तो पाया कि उसमे थोड़े समय में ही लगभग 60 लाख से अधिक रुपये का लेनदेन हो चुका था.! उसने पुलिस को इसको सूचना दी और पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए पूरे गिरोह को काबु कर लिया !

3)कुल्लू मंडी : NHAI ने बह चुकी सडकों को दोबारा बनाने के लिए कमर कस ली है !

4) HPU Shimla: एचपीयू में 24 जुलाई से शुरू होगी पीजी कोर्स की काउंसलिंग, शेड्यूल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं !

5) हिमाचल प्रदेश : 8.51 प्रतिशत की दर से ब्याज पर महिलाओं को ऋण देगा राज्य सहकारी बैंक, सीएम सुक्खू ने किया इस कल्याण योजना का शुभारंभ !

6) शिमला न्यूज : कोटखाई में चलती कार पर गिरा देवदार का भारी भरकम पेड़, एक व्यक्ति की हुई मृत्यु , दूसरा गंभीर घायल

8) हिमाचल प्रदेश को जल्द प्रदान करें 2800 करोड़ की राहत सौगात; केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिले विक्रमादित्य और रानी प्रतिभा सिंह

9) चंबा : सलूणी में नरोही नाले ने मचाई भीषण तबाही, मलबे में दबी गाडिय़ां, घरों में जा घुसा कीचड़,भारी भू-स्खलन से कई मकान गिरने के कगार पर पहुंच चुके हैं ! प्रशासन द्वारा राहत कार्य लगातार जारी

10) बरसात ने खत्म कर डाला प्रदेश का 80% पर्यटन कारोबार, बिलासपुर-मंडी, धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर आदि में पर्यटन निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी बेहद कम, खर्चा निकालना भी हुआ मुश्किल !

Tct प्रादेशिक

1) मणिपुर पर बोले PM मोदी- पीड़ा और गुस्से से भरा है मेरा दिल, पूरी शक्ति और सख्ती से होगा ऐक्शन

2) मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया,प्रधानमंत्री ने कहा- 140 करोड़ देशवासी शर्मसार, किसी गुनहगार को नहीं बख्शेंगे

3) PM गुस्से में, CJI मांग रहे जवाब और अमित शाह ने ली रिपोर्ट; मणिपुर की घटना से हिला देश

4) ‘सरकार चुप रही तो हम करेंगे कार्रवाई’, मणिपुर में दरिंदगी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिया अल्टीमेटम

5) मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी का मुख्य आरोपी अरेस्ट, वीडियो पर देश भर में मचा है हंगामा

6) मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो नहीं हो शेयर, सरकार का ट्विटर को निर्देश

7) मोदी सरकार ऑल इज वेल का दिखावा कब करेगी बंद’, महिलाओं के वायरल वीडियो पर विपक्ष का वार

8) पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण शरण को जमानत मिलेगी या नहीं, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

9) संसद में सोनिया गांधी की सीट पर जाकर मिले PM मोदी, कुछ देर चली बातचीत

10) लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है। मणिपुर मामले पर हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई थी लेकिन हंगामा जारी रहने पर अब कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है

11) सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पीठ को भेजा दिल्ली अध्यादेश मामला, पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

12) मणिपुर की घटना को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- ‘राज्य में मर गई इंसानियत

13) बीजेपी के लिए दूसरी चिंता कांग्रेस के वोटों का तेजी से बढ़ना है. सर्वे में बीजेपी को 39 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस को 29 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. खास बात ये है कि बीजेपी के वोट शेयर में सिर्फ 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि 2019 की तुलना में कांग्रेस का वोट शेयर 9.3 प्रतिशत ऊपर आया है:सर्वे

14) सर्वे में पीएम मोदी 43 प्रतिशत वोट के साथ अभी भी देश के नंबर 1 नेता हैं, लेकिन देश में घरेलू मुद्दे खासतौर पर महंगाई को लेकर जनता की राय मोदी सरकार को लेकर ठीक नहीं है. सीएसडीएस के सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि 57 प्रतिशत लोग वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार से खुश नहीं हैं

15) राजस्थान:चाचा हमारे मंत्री डर काहे का! खाचरियावास के भतीजे की होटल में गुंडई; तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

16) दो ‘भतीजों’ की करतूत से घिर गई गहलोत सरकार, BJP ही नहीं अपने भी हमलावर

17) राजस्थान:मंजूरी के बिना मेला लगाया तो होगी जेल, भगदड़, एक्सीडेंट से मौत पर आयोजक को होगी दो साल की सजा; विधानसभा में बिल पास

18) महाराष्ट्र : सोते रहे लोग और भूस्खलन में दब गया रायगढ़ का गांव, मलबे से निकले 5 शव; अब भी 50 लोग दबे

19) 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. लेकिन देश के कई राज्यों में बाढ़ और जल जमाव के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई, 2023 से आगे एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है

20) शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स ने लगाई जोरदार छलांग, निफ्टी भी 20 हजार के करीब

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button