*भाजपा-कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हुए बैजनाथ क्षेत्र कीजनता को धोखा दे रहीं हैं*

*भाजपा-कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हुए बैजनाथ क्षेत्र कीजनता को धोखा दे रहीं हैं*

प्रेस विज्ञप्ति
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि उतराला-होली मार्ग पर गत 50 बर्षों से भाजपा-कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हुए बैजनाथ क्षेत्र कीजनता को धोखा दे रहीं हैं । उतराला- होली मार्ग चिन्तन समिति के उपाध्यक्ष श्री मिलाप चंद शर्मा द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चिन्तन समिति के कोर ग्रुप की बैठक आर्यन रेस्टोरेंट बैजनाथ में हमारे अनुरोध पर स्वाभिमान पार्टी के नेता बलदेव राज सूद ने भाग लेकर बर्षो से ठंडे वस्ते में पड़े क्षेत्र की जनता के हित के ज्वलंत मुद्दे को हल करवाने के लिए हर सम्भव सहयोग देने की घोषणा की ।बलदेव राज सूद ने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की सीमा में आने वाली 18 किलोमीटर उतराला -होली सड़क पर अबतक 5 करोड़ की धन राशि खर्च हो चुकी है परन्तु 50 बर्षो में 5 किलोमीटर सड़क भी पूरी नहीं बन पाई है जबकि इस सड़क के उद्घाटन के लिए 4 वार उद्घाटन पट्टिकाऐं राजनेताओं के द्वारा लगाई जा चुकी हैं । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के हजारों गद्दी सामुदाय के लोगों के घर होली भरमौर आदि में पड़ते हैं उन्हें अपने घरों खेतों आदि की देखभाल आदि के लिए वाया चम्बा 300 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है जबकि उतराला से होली केवल 100 किलो मीटर है। स्वाभिमान पार्टी के नेता ने कहा कि इस सड़क के बनने से होली भरमौर में पैदा होने वाली वनस्पतियां,सेव ,अखरोट,धूप,दालें तथा अन्य खाद्यान्न आदि के लिए बैजनाथ-पपरोला व्यापारिक केंद्र बन सकता है तथा पर्यटन को बढावा मिलने से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा । उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की कि ईलाके की बेहतरी के लिए होली तक सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाए। उन्होंने चिन्तन समिति को इस जन हित के कार्य के लिए हर सम्भव सहयोग देने का अश्वासन दिया । बैठक में उतराला- होली मार्ग चिन्तन समिति के अध्यक्ष धुज्ज राम,उपाध्यक्ष भीखम राम,उपाध्यक्ष मिलाप चंद, महासचिव राज कपूर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष जमीत चन्द ने भाग लिया ।