
*निशा कटोच ने संभाला अखिल भारत हिंदू कर्मचारी सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा का पद*

निशा कटोच को अखिल भारत हिंदू कर्मचारी सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व निशा कटोच अखिल भारत हिंदू महासभा की सचिव रह चुकी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने निशा कटोच को अप्वाइंटमेंट लेटर देते हुए अखिल भारतीय हिंदू कर्मचारी सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए निशा कटोच ने कहा कि वह अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी का उन पर विश्वास जताने के
लिए धन्यवाद करती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश तथा देश के कर्मचारियों के हितों के लिए वह तत्पर है तथा सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों की मांगों को वह सरकार के समक्ष रखेंगी तथा उन्हें हल करने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने हिमाचल तथा देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों से अपील की है कि सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी अगर किसी भी परेशानी से ग्रस्त है तो वह अपनी मांगों को अखिल भारत हिंदू कर्मचारी सभा के माध्यम से रख सकता है। उधर कई कर्मचारी संगठनों ने निशा कटोच की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की तथा उम्मीद जताई है कि वह कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा आगे आती रहेंगी।