*Tricity times morning news bulletin 03 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 03 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अगस्त, 2023 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम : HPCA धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां देख संतुष्ट हुई आईसीसी की निरीक्षण टीम ! उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में विश्वकप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं।
2) तकनीकी शिक्षा बोर्ड: आईटीआई में इस बार दो ही चरणों में होगी बोर्ड के ओर से काउंसलिंग
3) कांगड़ा समाचार : अग्निकांड में राख हुए व्यावसायिक परिसर का क्लेम न देने पर बीमा कंपनी को 9% ब्याज सहित जुर्माना
चामुण्डा स्पीड वे नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान की मालिक अदिति मेहता को ओरियंटल बीमा कम्पनी ने आधा अधूरा क्लेम देकर टालने की कोशिश की थी! जिस पर उपभोक्ता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई और उसे न्याय स्वरुप बाकी का बचा हुआ क्लेम मिल गया और पचास हजार हर्जाना खर्च भी मिला! साथ ही साथ ओरिएंटल बीमा कम्पनी को 15 हज़ार रुपये न्यायालय शुल्क भी देना होगा.!
4) ऊना : लंबे समय से बकाया बिजली बिल जमा न करवाया तो बिना नोटिस कटेंगे 800 उपभोक्ताओं कनेक्शन !
5) कुल्लू : बरसाती आपदा में हुआ भूस्खलन जिस से 59 सड़कें बंद, 45 ट्रांसफार्मर पड़े हैं ठप्प ॥
Tct राष्ट्रीय
1) भारतीय थल सेना समाचार
ब्रिगेडियर और ऊपरी रैंक की वर्दी अब एक समान
नई दिल्ली। भारतीय सेना में वर्दी में बदलाव मंगलवार से लागू हो गया। इस बदलाव के तहत सेना के ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के अधिकारी अब समान यूनिफॉर्म पहनेंगे फिर चाहे उनके कैडर और शुरुआती तैनाती कहीं भी हुई हो। सेना में समान पहचान और समान दृष्टिकोण के लिए यह बदलाव किया गया है।
2) इंडिया-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की तारीख में बदलाव : 15 नहीं, 14 अक्टूबर को मुकाबला; पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बदलाव के लिए हुआ राजी !
वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदल दी गई है। यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तारीख में बदलाव के लिए राजी हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच की तारीख भी बदली गई है। यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा। इस बदलाव के चलते पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का गैप मिल जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जून के आखिर में इसका शेड्यूल जारी किया था। दूसरी टीमों के कुछ मैच का समय भी बदला जा सकता है। ICC जल्द ही नया शेड्यूल जारी कर देगा !
3) हरियाणा : मेवात, पहले गोली मारी फिर जिन्दा जिन्दा ही सिर धड़ से अलग कर दिया !
अभिषेक राजपूत की बर्बरता पूर्ण हत्या पर समूचे हरियाणा का हिन्दू समाज गुस्से में !
मनोहर लाल खट्टर से पूछा सवाल, क्या यह है आपका शासन करने का तरीका ?
मुख्यमंत्री के अपने लोग ही उसने हुए नाराज !
3) हरियाणा: नूंह हिंसा से जुड़ी बड़ा समाचार
होमगार्ड के 2 जवानों समेत 6 लोगों की मृत्यु
नूंह पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है ,
नूंह हिंसा में 100 से ज्यादा गाड़ियों में आगजनी,
नूंह हिंसा में अब तक 48 FIR दर्ज,
मामले में नूंह जिले में 16 FIR दर्ज,
हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियां तैनात,
गुरुग्राम में असामाजिक तत्व खरीद रहे खुला पेट्रोल-डीजल,
प्रशासन ने खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगाई रोक,
गुरुग्राम में हिंसा के मद्देनजर मॉल, सिनेमाघर बंद,
DC गुरुग्राम ने जिले के चिकित्सा विभाग को रखा अलर्ट पर,
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की,
चिकित्साकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश!
Tct अन्य समाचार
1) आप लोगों का बर्ताव ठीक नहीं, सदन में नहीं आऊंगा; हंगामे से भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
2) लोकसभा में लगातार हंगामे से ओम बिरला नाराज, आज स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठे; मणिपुर मामले पर राष्ट्रपति से मिले I.N.D.I.A के सदस्य
3) स्पीकर बिरला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है, वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं जाएंगे. स्पीकर बिरला ने कहा उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है. सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परपराओं के विपरीत है
4) संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी दलों ने राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग की है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
5) ‘दो सेकेंड मे ही मेरा माइक बंद कर देते हैं, सरकार नहीं चाहती मणिपुर पर चर्चा हो’, राष्ट्रपति से मिलने के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
6) हरियाणा हिंसा में 6 मौतें, बजरंग दल-विहिप का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट बोला- हेट स्पीच ना दी जाए, संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो
7) डीजीपी का बयान- नूंह में स्थिति नियंत्रण में, मोनू मानेसर की भूमिका की जांच कर रही पुलिस; अब तक 41 FIR दर्ज
8) अजित पवार ने राजीव गांधी से की मोदी की तुलना, बोले- पूर्व PM की इमेज मिस्टर क्लीन की थी, नरेंद्र मोदी की भी वही छवि
9) हरियाणा हिंसा में अब तक 6 की मौत, बजरंग दल-विहिप की रैली रोकने के लिए SC में याचिका; गुरुग्राम पुलिस बोली- छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे
10) अशोक गहलोत सरकार मुझे डरा रही है, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने प्रेस वार्ता में लगए आरोप ,पु्र्व मंत्री गुढ़ा ने जारी किया लाल डायरी का एक पेज, दी चुनौती- जेल में डाला तो सरकार के समाचार समाप्त
11) गहलोत की मुश्किलें बढ़ाने को गुढ़ा ने खोल दिए लाल डायरी में बंद ‘राज’, आगे भी खुलासों का दावा
12) लाल डायरी पर विधानसभा में हंगामा, दो बार कार्यवाही स्थगित, राठौड़ बोले- सदन में लाल डायरी छीनना गलत, डोटासरा बोले- आपकी मिलीजुली नुराकुश्ती थी
13) मध्य प्रदेश: Kuno नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब तक 6 चीते और 3 सावक की हो चुकी है मौत
14) मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन, अपने ही स्टूडियो में मिला शव
16) यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता में सड़कें डूबीं; हिमाचल में लैंडस्लाइड, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
17) शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट