Tuesday, September 26, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 06 August 2023*

*Tricity times morning news bulletin 06 August 2023*

Must read

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 06 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) ऊना, गगरेट : अवैध रूप से ले जाई जा रही बिरोजा की भारी खेप बरामद, महिन्द्रा पिकअप ट्राला जीप भी जब्त

ऊना(हि.प्र.): पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से बिरोजा के 114 टिन बरामद

ऊना जिले में अवैध खनन, अवैध वन कटान, चिट्टा आदि के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ! पंजाब से सटा हुआ ऊना जिला संगठित अपराध का गढ़ बनता जा रहा है! बीते दिनों उपमंडल गगरेट के शिवबाड़ी चौक पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिकअप से चीड़ बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।अब पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी यह कीमती बिरोज़ा आखिर कहां से लेकर आए थे और उसकी सप्लाई कहां पर करने जा रहे थे।

2) आज से शुरू हो जाएगा मनाली कीरत पुर फोरलेन का सुहाना सफर, रोड हुआ चकाचक

3) कांगड़ा : धर्मशाला की छोटी सी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहा अमरीकी नागरिक गिरफ्तार ! आरोपी का वीजा समाप्त हुए काफी समय बीत चुका था और पासपोर्ट की हालत भी खराब हो चुकी है ! पुलिस अपनी कार्यवाही के बाद आरोपी को गृह मंत्रालय को सूचित कर उसके देश वापस डिपोर्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है !

4) शिमला : भीषण बरसात के काबु में आने के बावजूद भी नहीं कम हो रहे सब्जियों के दाम ! आम जनमानस इसे बता रहा सरकार की नाकामी !

5) सलूणी (हि. प्र): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सलूणी इकाई ने मांगों-समस्याओं को लेकर कालेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

6 ) रोहड़ू, : हिमाचल प्रदेश में मानवता फिर हुई एक बार शर्मसार , नाबालिग को निर्वस्त्र कर बनाई वीडियो। आंखों में झोंक दी मिर्ची और जूते से पीटा!
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है!

7) शिमला (हि.प्र): सरकार ने संशोधित किए सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, अब से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के साथ लगेगा ग्रीन टैक्स भी

8) शिमला : भारी बारिश की वजह से प्रदेश के स्कूलों -कालेजों को अब तक 77.34 करोड़ रुपए की लग गई चपत।

9) शिमला (हि. प्र): आपदा के दौर में एक महीने का वेतन दान देंगे भाजपा विधायक।

10) मनाली: पतलीकुहल पुलिस थाना अंतर्गत गिरफ्तार रूसी नागरिक तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया ! रह रहा था बिना पासपोर्ट वीजा

Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय

1) सुनियोजित था नूंह में साइबर थाने पर हमला, फ्रॉड के सूबत मिटाना चाहते थे उपद्रवी, पुलिस ने साजिश से हटाया पर्दा

हरियाणा सरकार ने कहा है कि साइबर पुलिस थाने पर किया गया हमला सुनियोजित था. हरियाणा पुलिस का दावा है कि यह हमला अप्रैल माह में साइबर अपराधियों पर हुई छापेमारी के बाद जुटाए गए सबूतों को मिटाने…

2) 64 करोड़ रिश्वत ली, 5 करोड़ का घर 11 लाख में ट्रांसफर … चंदा कोचर पर CBI ने लगाए गंभीर आरोप

3) सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या, चाकुओं से गोदकर फरार हुए बदमाश

4) WhatsApp होगा Scam Proof ! ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा नया फीचर, जल्द होगा लागू

5) ‘अंजू पाकिस्तान में खुश है, तो सीमा क्यों नहीं, इसलिए दे रहे फिल्म में काम…,’ बोले अमित जानी

6) ‘पश्चिमी दीवार पर आधे पशु, आधे मानव की प्रतिमा दिखी’, ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का दावा

7) सहारनपुर : हिज्बुल मुजाहिदीन का एक और आतंकी गिरफ्तार, युवाओं को संगठन में कराता था शामिल
हिज्बुल मुजाहिदीन का एक और आतंकी गिरफ्तार, युवाओं को संगठन में कराता था शामिल

8) पंजाबी युवक को ऑस्ट्रेलिया कोर्ट ने सुनाई 22 साल की सजा

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाबी मूल के एक युवक तारिकजोत सिंह को उसकी गर्लफ्रेंड जैसमीन कौर के हत्या मामले में 22 साल 10 महीने कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश के अनुसार तारिकजोत सिंह साल 2044 में पहली पैरोल के योग्य हो सकेगा। साथ ही सजा पूरी करने के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया छोड़ना होगा। आरोपी तारिकजोत सिंह पंजाब के समराला सब-डिवीजन के गांव बलाला के एक किसान परिवार का बड़ा बेटा है। उसने 5 मार्च 2021 को अपनी प्रेमिका जैसमीन कौर को किडनैप किया था। फिर उसे कार की डिग्गी में डालकर करीब 650 किलोमीटर दूर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के फलिंडर रेंज में एक कब्र में जिंदा दबा दिया था।.

पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा की लव स्टोरी पर गाना बन गया है। गाना बनाया है ‘रसोड़े में कौन था’ गाकर सुर्खियां बटोरने वाले यशराज मुखाटे ने। ईस गाने में एक औरत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का, क्या है सचिन में? इंस्टाग्राम पर यशराज के वीडियो को तीन लाख से अधिक लाइक कर चुके हैं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article