Morning news

*Tricity times morning news bulletin 08 August 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अगस्त, 2023 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है कालाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) खतरनाक राजमार्ग :
शिमला : जानलेवा बन गया है चंडीगढ़-मनाली हाईवे नौ और छह मील के पास महिन्द्रा पिकअप, टिप्पर और यात्री बस पर गिरी चट्टानें ! पांच लोगों बाल बाल बचे !

2) कुल्लू न्यूज : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण , बिजली परियोजनाओं और असामान्य खनन को ठहराया आपदा जनक तबाही का उत्तरदायी , राष्ट्रपति को लिखा पत्र

हिमालय नीति अभियान के अध्यक्ष कुलभूषण उपमन्यु और संयोजक गुमान सिंह ने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में कहा कि बिजली प्रोजेक्टों के बांधों से बिना किसी सूचना के बड़ी मात्रा में पानी को छोड़ा जाना भी तबाही का कारण है।

3) water cess : Water Cess: मुख्यमंत्री ने जल उपकर आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को दिलाई शपथ

4) Rashtriya Indian Military College: भारतीय सैन्य कॉलेज में दाखिले के लिए 15 अक्तूबर तक मांगे आवेदन

5) हिमाचल पर्यटन : मौसम की मार से प्रदेश में पर्यटन कारोबार की टूटी कमर, वीकेंड पर भी नहीं आ रहे सैलानी

6) सांसद भारत दर्शन योजना: हिमाचल की बेटियों के लिए योगी ने सुबह चार बजे खुलवा दिए ताजमहल के द्वार

7) शिमला न्यूज : किशोर को पीटने का मामला; वीडियो वायरल करने वालों के समर्थन में उतर आए ग्रामीण, रिहा करने की कर रहे मांग

रोहड़ू के टिक्कर में किशोर के साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर साझा करने वाले अरविंद नेगी और संदीप देष्टा की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। रविवार शाम करीब चार बजे को दर्जनों लोगों ने पुलिस थाना रोहड़ू पहुंच कर गिरफ्तारी को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की मंशा अपराध को बढ़ावा देना नहीं था।

पुलिस यदि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करेगी तो भविष्य में कोई पुलिस का सहयोग नहीं करेगा। डीएसपी रविंद्र सिंह नेगी ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद लोग बार-बार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल से रिहा करने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया उससे क्षेत्र के लोग संतुष्ष्ट हैं। लेकिन दो लोगों की गिरफ्तारी ग्रामीणों को न्यायसंगत नहीं लग रही है।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) ‘राजनीतिक लाभ के लिए कितना गिरेंगे’, बाबा बागेश्वर के स्वागत पर RJD ने कमलनाथ को घेरा

2) खुश खबरी :आ रहा है सबसे सस्ता 5G Mobile! JioPhone 5G की जल्द हो सकती है इंडिया में एंट्रीआ रहा है सबसे सस्ता 5G Mobile! JioPhone 5G की जल्द हो सकती है इंडिया में एंट्री

3) राज्यसभा से भी पारित हुआ दिल्ली सेवा बिल, पक्ष में 131 तो विरोध में पड़े 102 वोट

4) शाइस्ता के बाद गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करेगी पुलिस, 5 महीने से है फरार

6) पंजाब में बढ़ रहे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के मामले, विदेश में बसने की इच्छा में नैतिकता रखी जा रही है ताक पर, पंजाब सरकार चिंतित

7) ‘सकीना’ को ट्रोल करने वालों की ‘तारा सिंह’ ने लगाई क्लास, सनी बोले- ये वेले लोग…

8) 95 साल की महिला ने इंडियाज गॉट टैलेंट पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ाए सबके होश

9) बिहार से असम तक बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में मॉनसून की बरसात पर लगा ब्रेक!

10) भाजपा मणिपुर डैमेज कन्ट्रोल हेतु करेगी समिति गठित

11) लोकसभा में राहुल गांधी करेंगे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत

12) वाराणसी: ज्ञानवापी में आज भी जारी रहेगा सर्वे, थोड़ी देर में परिसर में पहुंचेगी ASI की टीम

13) उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी घोषित

14) पीएमएल-एन दोबारा सत्ता में आई तो नवाज शरीफ पाकिस्तान के PM होंगे: शहबाज शरीफ

15) पाकिस्तान द्वारा pok में बार बार बंकर बनाए जाने और भारतीय सेना की चेतावनियां नजरअंदाज करने के खामियाजा भुगतना पड़ सकता है पाक सेना को ! कभी भी हो सकता है भारतीय सेना का एक्शन

16) लेखक ई. जीन कैरोल के खिलाफ ट्रंप का मानहानि का दावा खारिज

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

पहले आपदा से निपटने फिर करेंगे मानसून सत्र , आपदा राहत के 315 करोड़ जल्द जारी करेगा केंद्रआज नुकसान देखने खुद चौपाल-रोहड़ू-रामपुर जाएंगे आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं .

CM sukhwinder Singh sukkhu

https://fb.watch/mhwLe40s8N/?mibextid=Nif5oz

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button