*पाठकों के लेख: पालमपुर के बेहतरी के लिए सुझाव* लेखक डॉक्टर लेखराज



हम पिछले एक डेढ़ साल से ट्राइसिटी टाइम्स के माध्यम से हस्पताल की पार्किंग की समस्या का समाधान हम पिछली सरकार के साथ साथ इस सरकार को भी देते आए हैं कि हॉस्पिटल के पुराने बंद पड़े दंत विभाग की बिल्डिंग के साथ साथ बीच बाजार में पशु चिकितसालय के भवन को भी हटा कर धरातल पर पार्किंग और ऊपर तीन मंजिल का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाए , जिससे सरकार को आमदनी के साथ साथ निचले दुकानदारों की आय में भी बढ़ोतरी होगी , चार बजे के बाद इस पार्किंग को paid कर दिया जाए ताकि ग्राहक या कोई भी अपनी गाड़ी वहां खड़ी कर सके शाम चार बजे तक ये केवल हॉस्पिटल की पर्ची बालों के लिए ही आरक्षित हो ( क्योंकि बहुत बड़ा वेटनरी हॉस्पिटल और वेटनरी कॉलेज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है , अब यहां कभी कभार पेट्स ही लाए जाते हैं बड़े पशु बाजार की भीड़ के बीचों बीच लाना संभव ही नहीं है तो पैट्स के इलाज के लिए फर्स्ट फ्लोर में भी दो कमरे मतलब दो दुकानों के हॉस्पिटल से काम चल सकता है , इस पर भी शासन और प्रशासन अवश्य ध्यान दें