Thursday, September 28, 2023
Uncategorized*पाठकों के लेख: पालमपुर के बेहतरी के लिए सुझाव* लेखक डॉक्टर लेखराज

*पाठकों के लेख: पालमपुर के बेहतरी के लिए सुझाव* लेखक डॉक्टर लेखराज

Must read

1 Tct
Tct chief editor

हम पिछले एक डेढ़ साल से ट्राइसिटी टाइम्स के माध्यम से हस्पताल की पार्किंग की समस्या का समाधान हम पिछली सरकार के साथ साथ इस सरकार को भी देते आए हैं कि हॉस्पिटल के पुराने बंद पड़े दंत विभाग की बिल्डिंग के साथ साथ बीच बाजार में पशु चिकितसालय के भवन को भी हटा कर धरातल पर पार्किंग और ऊपर तीन मंजिल का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाए , जिससे सरकार को आमदनी के साथ साथ निचले दुकानदारों की आय में भी बढ़ोतरी होगी , चार बजे के बाद इस पार्किंग को paid कर दिया जाए ताकि ग्राहक या कोई भी अपनी गाड़ी वहां खड़ी कर सके शाम चार बजे तक ये केवल हॉस्पिटल की पर्ची बालों के लिए ही आरक्षित हो ( क्योंकि बहुत बड़ा वेटनरी हॉस्पिटल और वेटनरी कॉलेज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है , अब यहां कभी कभार पेट्स ही लाए जाते हैं बड़े पशु बाजार की भीड़ के बीचों बीच लाना संभव ही नहीं है तो पैट्स के इलाज के लिए फर्स्ट फ्लोर में भी दो कमरे मतलब दो दुकानों के हॉस्पिटल से काम चल सकता है , इस पर भी शासन और प्रशासन अवश्य ध्यान दें

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article