*Tricity times morning news bulletin 10 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 10 August 2023
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अगस्त, 2023 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है रोहिणी व्रत
संकलन: नवल किशोर शर्मा
1) बिजली महादेव ने गुर के माध्यम से की है चेतावनी भविष्यवाणी, कहा अगर अब भी नजरअंदाज करोगे तो गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना !
09 अगस्त सूत्र कुल्लू tct
बिजली महादेव मंदिर में देव वाणी को आम जनमानस तक पहुंचाने वाले गुर ने देव खेल के दौरान स्पष्ट शब्दों में देवता की कथनी को लोगों तक पहुंचाते हुए चेतावनी दी है कि अगर पहाड़ों पर इसी तरह से तोड़फोड़ औऱ पापकर्म बढ़ते रहे तो देवी देवता इसका भार वहन नहीं करेंगे ! वक़्त है अब भी सुधर जाओ नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतना
2) हमीरपुर के इंजीनियर सौरव ने चंद्रमा पर खरीदी 8 कनाल जमीन
3) शर्मनाक…. शिमला tct : माल रोड पर मेयर कार्यालय के सामने ही कर डाला अवैध निर्माण ! प्रशासन की नाक तले बना दिया अवैध निर्माण और किसी को पता ही नहीं !
4) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने जाना रामपुर और ठियोग के बाशिंदों का दर्द, हर मुमकिन मदद का दिया आश्वासन
5) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर स्क्रब टाईफस की दस्तक ! आईजीएमसी शिमला तथा अन्य अस्पतालों में मामलों में तेजी दर्ज की गई है !
6) बैजनाथ :tct सूत्र बड़ा भंगाल से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पांच लोगों को किया एयर लिफ्ट, उपचार के लिए पहुंचाए टांडा मेडिकल कालेज RPGMC ,!! मुख्यमंत्री ने रखी है हर दूरस्थ क्षेत्रों के राहत कार्यों पर पैनी नजर !
7) ऊना : खाकी एक बार फिर हुई शर्मसार, बकौल मेहतपुर प्रधान पुलिस ने ताक पर रख दी नैतिकता !
ऊना : मैहतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार ने मैहतपुर थाने के कर्मचारियों द्वारा देर रात उनके साथ दुर्व्यवहार करने और धक्के मार कर थाने में से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार सुबह ग्राम पंचायत प्रधान दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे दोनों ने इस घटना को लेकर एएसपी संजीव कुमार भाटिया को समूचे प्रकरण बाबत शिकायत पत्र सौंपा ! पंचायत प्रधान राजिंदर का कहना है कि मंगलवार रात उनके गांव में दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण चल रहा था। हालांकि नौबत लड़ाई तक पहुंचती उससे पहले ही वह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले को सुलझा दिया । जिसके बाद पंचायत प्रधान मैहतपुर थाने की तरफ निकल गए। लेकिन रास्ते में पंचायत प्रधान का अज्ञात लोगों द्वारा पीछा किया गया, जिससे बचते हुए वह तुरंत थाना परिसर पहुंचे।
उन्होंने थाना में उपस्थित स्टाफ को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया है और आप इसे चलकर जरा देखें ! किन्तु थाने के स्टाफ ने उनकी खिल्ली उड़ाई और प्रधान द्वारा प्रतिक्रिया देने पर उन्हें धक्के मार मार कर बाहर निकाला गया !
अपने प्रधान के साथ इस दुर्व्यवहार पर समूचा गांव मेहतपुर थाना के विरोध में उमड़ पड़ा और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर जुट गया.! ग्राम वासियों ने कहा कि अभी हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है लेकिन अगर कार्यवाही ना कि गई तो यह प्रदर्शन मजबूरन उग्र भी हो सकता है ! खबर लिखे जाने तक अधीक्षक ने शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया था और कार्यवाही के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया गया था !
8) चिंतपूर्णी मंदिर में नई व्यवस्था पर बवाल, जिलाधीश ऊना करेंगे पुजारी वर्ग के साथ बैठक
9) अवैज्ञानिक तरीके से सुरंगें, राजमार्ग बनाने पर हाईकोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को किया तलब
10) खत्म होना चाहिए मंदिरों में वीआईपी कल्चर, सबको मिले समान सुविधाएं : जयराम ठाकुर
Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार
1) राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ विवाद पर आज भी विभिन्न महिला संगठनों और सोशल मीडिया पर विरोधी ट्रोलिंग तथा समर्थन जारी !
2) पाकिस्तान में आधी रात को संसद भंग, जेल में इमरान खान, चुनाव लड़ने पर भी सस्पेंस
3) किम जोंग ने बदला अपना टॉप जनरल, सेना से युद्ध की तैयारियों के लिए कहा
4) आज अविश्वास प्रस्ताव पर संसद को जवाब देंगे पीएम मोदी !
5) गोवा के DIG ने नाइट क्लब में की छेड़छाड़, महिला ने जड़ दिया थप्पड़
6) नूंह हिंसा: पीड़ितों का दावा- बिना नोटिस के उनकी संपत्तियों पर चले बुलडोजर
7) लखनऊ : ‘I am sorry मम्मी …’ मां को मैसेज भेजकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड !
बार बार नाकामयाबी से चल रहा था बेहद परेशान
8) मणिपुर पर क्यों नहीं बोले PM, सीएम को क्यों नहीं हटाया… अमित शाह ने दिए विपक्ष के सवालों के जवाब
9) सीमा हैदर की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, ऑडिशन्स के लिए भीड़
10) frustration : बिलावल भुट्टो ने PM मोदी के खिलाफ फिर उगला जहर, पार कीं सारी हदें
11) अमेरिका-चीन जैसी उन्नत होगी भारत की सेना! सरकार का वो बिल जिसने खोला थिएटर कमांड बनाने का रास्ता जल्द ही आएगा संसदीय पटल पर !
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मस्विदा तैयार है !
12) जम्मू-कश्मीर: बारामूला में लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद
13) वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए 8वें दिन पहुंची ASI की टीम
14) लखनऊ : RLD विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात कर गन्ने के बकाए के भुगतान की मांग की
15) देहरादून, चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
16) उत्तर कोरिया की सेना का शीर्ष जनरल बर्खास्त, किम जोंग ने किया युद्ध का आह्वान
17) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 4 बजे जवाब देंगे
18) फ्लाइंग किस मामले पर स्मृति ईरानी हुईं और अधिक मुखर
19) इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की गोली मारकर हत्या
20) अमेरिका ने चीन में सेमीकंडक्टर्स, एआई समेत कुछ क्षेत्रों में निवेश पर लगाया बैन
21) यूक्रेन के जापोरिझिया में रूसी मिसाइल हमले में 2 लोगों की मौत
ट्राई सिटी विस्तृत
1) चीन के निर्यात में इस साल भी लगातार 14.5% की गिरावट ! विश्व के विभिन्न देशों के संयुक्त प्रयास का नतीजा !
चीन के विभिन्न स्थानों में लगने लगा तैयार माल का अंबार… नहीं हो रहा एक्सपोर्ट इसलिए उत्पादन में करनी पड़ रही है कटिंग ! कामगारों के लिए रोजगार में आने लगी है कमी !
विश्व के अर्थशास्त्रियों के अनुसार निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 14% से अधिक की कमी कम कर के बताए आंकड़े नहीं हो सकते हैं क्योंकि प्रैस पर दबाव के कारण चीन से आंकड़े कभी ठीक से सामने नहीं आते हैं !
2) हरियाणा की पचास 50 पंचायतों ने लगाई मुस्लमान व्यापरियों के अपने गांव में घुसने पर रोक !
रेवाड़ी जिला इसमे सबसे प्रमुख है.! जिलाधीश को पंचायतों ने sdm के माध्यम से इस आशय बाबत पत्र लिख कर सूचित कर दिया है.!
इस पत्र में साफ साफ लिख दिया गया है कि नुह मेवात हिंसा के बाद हम यह निर्णय ले रहे हैं !
भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ओम प्रकाश धनखड़ के साथ हिंसाग्रस्त इलाके के अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचा और स्थिति तथा राहत प्रयासों का जायजा लिया !
आम आदमी पार्टी का भी एक प्रतिनिधी मंडल इस इलाके में जा रहा था लेकिन प्रशासन ने उसे रोक कर लौटा दिया !
3) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में ताल नामक स्थान पर एक घन्टा पहले बादल फटने से भीषण तबाही
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन, आज संसद में पीएम मोदी देंगे विपक्ष के सवालों का जवाब
मणिपुर हिंसा पर आज पीएम के खुलकर बोलने की है उम्मीद. आज सदन में पीएम मोदी के अलावा निर्मला सीतारमण और ज्योतिरादित्य सिंधिंया जैसो कद्दावर नेता भी रखेंगे अपनी बात