*Tricity times morning news bulletin 12 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 12 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अगस्त, 2023 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है परमा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) चंबा के तीसा से बैरागढ़ मार्ग पर भीषण हादसा, हिमाचल प्रदेश पुलिस के पांच आरक्षी और दो स्थानीय लोगों की दर्दनाक मौत !
इन सभी की लेकर जा रही टाटा सूमो गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त !
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहाड़ी से गिरी भारी भरकम चट्टान पहले गाड़ी पर गिरी और इसी चट्टान की टक्कर से अभागी गाड़ी लगभग तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरी ! जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.!
मृतकों में चार पुलिस कर्मी जिला कांगड़ा के हैं और बाकी जिला चंबा के बताए जा रहे हैं.!
2) हिमाचल प्रदेश में फेसबुक पोस्ट बनीं चर्चा का विषय !
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उस समय नाटकीय परिस्थिति देखने को मिली जब कार्यशैली तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने बाबत विधायक मंत्री पिता पुत्र में ही सिद्धांतों का टकराव शुरू हो गया !
इस स्थिति की शुरुआत हुई पूर्व विधायक एंव सीपीएस पुत्र द्वारा फेसबुक के माध्यम से मौजूदा सरकार में अपने कैबिनेट मंत्री पिता को पार्टी सिद्धांतों बाबत चेताने पर !
पुत्र ने इस बाबत अपने पिता से सीधी बात ना करते हुए फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने पिता को निशाने पर लिया ! जिसके बाद मंत्री पिता को अपना पक्ष रखने के लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ गई , जिसमें वे अपने पुत्र से थोड़े क्षुब्ध भी दिखे !
पूरे जिला कांगड़ा में उक्त फेसबुक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है.!
3) मंडी : सुंदरनगर के कांगू गांव में भूस्खलन होने के कारण सड़क धंसने के चलते उस पर चल रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मलबे के साथ ही ढांक से नीचे जा गिरी ! बस सुंदरनगर से शिमला जा रही थी !
उक्त हादसे में किसी की भी जान जाने की सूचना नहीं है !
5) बद्दी बरोटीवाला: जिला सोलन के बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) क्षेत्र में उद्योगपति अब माल ढुलाई तथा माल रवानगी के लिए बाहर से भी ट्रक मंगवा सकेंगे।
बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक संघ ने इस आशय की जानकारी दी है.!
संघ ने बताया कि परिवहन व्यावसाय के एकाधिकार से जुड़े मामले की याचिका का निपटारा करते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है। उच्च न्यायालय ने इस निर्देश के साथ याचिका का निपटारा कर दिया है कि निजी प्रतिवादी ( यानि ट्रक यूनियनों) को वाहनों के संचालन या माल ढुलाई शुल्क के निर्धारण के मामले में कोई अधिकार ही नहीं बनता है ! संघ ने बताया कि सभी औद्योगिक इकाइयों ने इस फैसले से राहत की साँस ली है क्योंकि बहुत बार क्षेत्रीय स्थानीय ट्रांसपोर्टर मनमानी करने लगते थे जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती थी !
न्यायालय के आदेश के अनुसार उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी हलफनामा दायर करना आवश्यक है कि 15 दिनों के भीतर इस आदेश के अनुपालन में उठाए गए कदमों की जानकारी माननीय हाई कोर्ट को दें।
6) कालका शिमला NH: पहले खुद टूट गया 1100 करोड़ रुपये की भारी राशि से बना राजमार्ग अब सेब और पर्यटन कारोबार की तोड़ रहा है कमर !
7) MNREGA: हिमाचल में ड्रोन से की जाएगी मनरेगा में होने वाले कार्यों की निगरानी, दिशा-निर्देश किए गए हैं जारी
8) ऊना : जनता की मर्जी के खिलाफ ही बना डाली मस्जिद !
कॉंग्रेस नेत्री अशरफ बीबी तथा बसोली गांव की प्रधान शशि देवी के पति सतनाम सिंह इस पूरे कार्य के कर्ताधर्ता बन कर उभर रहे हैं !
ऊना जिले का एक धार्मिक स्थल है पीरनिगाह ! यह स्थान ग्राम पंचायत बसोली के अंतर्गत आता है ! मजार के रख रखाव का जिम्मा स्थानीय पंचायत के हाथ में ही होता है !
ऊना जिले के हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार के वज़ूद में होने का फायदा उठाने की फ़िराक़ में अशरफ बीबी जल्द से जल्द उक्त मस्जिद के काम को पूरा कराने के चक्कर में है और ग्राम प्रधान का पति सतनाम सिंह भी इसमे पूरे जोर शोर से लगा हुआ है.! आवाज उठाने वाले हिन्दू धर्म के लोगों ने उन्हें धमकाने के आरोप भी लगाए हैं !
उक्त मामला स्थानीय स्तर पर ही रह जाता और सुर्खियों में आता ही नहीं अगर प्रबुद्ध तथा स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार रवि रौण्खर इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे वायरल ना करते ! ट्राईसिटी टाइम्स रवि जी को उनकी सच्ची भावना के लिए प्रणाम करता है !
Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार
1) सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया गदर, पहले दिन ही की धुआंधार कमाईपर्दे पर छाए तारा सिंह, खुशी से रोए सनी देओल, बयां किया दिल का हाल
2) वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप 3 प्लेयर्स की जगह पक्की ! 4 और 5 नंबर पर सस्पेंस
3) मुंबई में बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, गाड़ी के हुए दो टुकड़े
4) ‘मेरी चलती तो बाहर कर देता…’, अपने नेताओं पर जमकर बरसे राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत
5) 100 करोड़ का रविदास मंदिर, समरसता यात्रा… दलितों को साधने आज MP जा रहे PM मोदी
आज मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे संत रविदास स्मारक भूमिपूजन
6) मैरिटल रेप अब भी अपराध नहीं… नये कानून में भी इस संवेदनशील मुद्दे को छूने से बच रही है मोदी सरकार
7) पहले कार से टक्कर मारी, फिर बाइक को 800 मीटर घसीटा, CCTV वीडियो
गुजरात के सूरत में हुआ हादसा
गनीमत ये रही कि बाइक सवार इस हादसे में छिटक कर दूर जा गिरा था वर्ना बेमौत मारा जाता !
8) अमृतसर: भारत पाकिस्तान सरहद पर ड्रोन की हलचल, बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग
9) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन का मलबा कार पर गिरा, 5 तीर्थयात्रियों की मौत
10) अडानी समूह के शेयर एक बार फिर फायदे पर हुए बंद , बुलंदी की तरफ अडानी समूह का कारोबार !
11) अमेरिका का एक और बैंक financially bankrupt होने के कगार पर ! उल्लेखनीय है कि पहले ही दस शीर्ष बैंक धराशाई हो चुके हैं !
12) भारतीय चन्द्रयान से पहले चन्द्रमा पर लैंड कर जाएगा रूस का लूना !
भारत के चन्द्रयान के बाद किया गया था प्रक्षेपित !
पूरे एक वर्ष तक रहेगा चंद्रमा पर , जबकि भारतीय चन्द्रयान की आयु चंद्रमा पर केवल 45 दिन है !
13) बाराबंकी: नेपाल ने फिर छोड़ा 4 लाख क्यूसेक पानी, तराई के दर्जनों गांवों में भरा पानी
14) राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे वायनाड, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा
15) आज होने थे WFI के चुनाव, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगा दी है रोक
16) भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच आज, सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत
17) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे अमित शाह, माेदी समाज के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
18) योगी बाबा का तोहफा
…… 15 अगस्त को लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएंगी देशभक्ति फिल्में, देख सकेंगे मुफ्त