शख्शियत

*हिमाचल फ़ास्ट टी वी की उप सम्पादक मोनिका शर्मा को मातृ शोक*

 

1 Tct

*हिमाचल फ़ास्ट टी वी की उप सम्पादक मोनिका शर्मा को मातृ शोक*

Tct chief editor

 Himachal fast TV की उप  सम्पादक मोनिका जी की माता जी व  पहाड़ी गपशप के डायरेक्टर प्रवीण शर्मा की सासु मां का आज शाम को स्वर्गवास हो गया। कल उनका दाह संस्कार   पाहड़ा में किया जायेगा।  ट्राइसिटी  टाइम्स की तरफ से प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवार को यह  असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि मोनिका शर्मा की माताजी बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी तथा असहाय व गरीब तथा जरूरतमंद  लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा ततपर रहती थीं। वह धार्मिक कार्य में बहुत रुचि रखती थीं  तथा हर धार्मिक कार्य त्योहार और व्रत आदि का हिंदू धर्म के अनुसार पूरी तरह से पालन करती थीं। अपने गांव में एक धार्मिक प्रवर्ति की  छवि रखने वाली महिला  थीं तथा गरीबों की सहायता करने वाली महिला थी । उनके जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आए परंतु उन्होंने कभी ना तो नैतिक मूल्यों से समझौता  किया और ना ही हिम्मत हारी और सभी मुश्किलों का डट कर सामना करते हुए अपने परिवार तथा रिश्तेदारी की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाया।

Related Articles

One Comment

  1. दुखद समाचार ओम शांति ओम भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button