Tuesday, September 26, 2023
पाठकों के लेख एवं विचार*'यादें'* :*क्या शिमला आज भी वैसा ही है :लेखक संजीव थापर पूर्व...

*’यादें’* :*क्या शिमला आज भी वैसा ही है :लेखक संजीव थापर पूर्व इलेक्शन अधिकारी*

जो लोग शिमला में अपना कुछ जीवन बिता चुके हैं कुछ समय बिता कर आए हैं कुछ वर्ष बिता कर आये हैं उन्हें यह लेख उनकी यादें ताजा कर देंगे और उन्हें पढ़कर बहुत मजा आएगा

Must read

1 Tct
Tct chief editor

क्या अब भी शिमला वैसा ही है जैसा मैं छोड़ के आया था । आज के शिमला में जमीन धसने , बड़ी बड़ी इमारतों के ताश के पत्तों की तरह धराशाही हो कर गिरने और लोगों की कर्ण भेदती चीखों पुकार ह्रदय में ना भरने वाला छेद कर रही
हैं दोस्तो । बादल भी उन्हें देख दो आंसू बहा लुप्त हो गए हैं और पीछे उन परिवारो के लिए छोड़ गए हैं कभी ना भरने वाले ज़ख्म । लिखने को बहुत कुछ लिखा जा सकता है जैसे कि इतनी ऊंची ऊंची इमारतों का निर्माण कैसे हुआ , जमीन धसने के क्या कारण हैं । शिमला जो सुविधाओं के हिसाब से पच्चीस हजार की आबादी के लिए ही संभवत बना था अढ़ाई लाख की आबादी को कैसे सहन करेगा , किसी ने नहीं सोचा । इस पर दोस्तो सोच विचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम ” हम नहीं सुधरेंगे ” वाली सोच से पहले से ही ग्रस्त हैं । मुझे शिमला में अपने बिताए वर्ष और दिन याद आ रहे हैं , वर्ष है 1985 , आप भी पढ़िए ।
थक हार कर अंत में मैं भी यहीं आ कर बैठ गया था , तभी किसी दोस्त नें आवाज़ लगाई थी ” अभी तो 6 ही बजे हैं , अभी बैठ गया थापर , आ जा लिफ्ट तक का एक चक्कर काट आते हैं ” । सुन कर दिमाग घनघना उठा था और गुस्से में मुझे सम्बोधित किया था ” 4 बजे से अब तक माल रोड़ , रिज और लकड़ बाज़ार के 10 चक्कर लगा चुके हो , क्या अब भी तुम्हारा दिल नहीं भरा , टांगों ने भी एक कदम आगे बढ़ने से मानों इंकार कर दिया था , यही हाल मेरे सभी अंगों का था । मैंने भी किसी बहाने अपनें मित्र को टाल दिया था और वहीं बैठा रहा था । ” मुझे ऐसे बैठे देख ‘मन’ नें मुझे तसल्ली दी थी और समझाने वाले अंदाज़ में बोला था , अब हर रोज़ माल रोड़ पर आने की क्या ज़रूरत है , वही लगभग 2 कि मी का चक्कर बस इसी के चक्कर काटते रहो , वही जाने पहचाने चेहरे जो तुम्हारी तरह हैं और बिना माल रोड़ आये नहीं रह सकते । वही गिनी चुनी 3 या 4 जगहें जहां तुम बैठते हो और वही घिसी पिटी बातें जो रोज़ करते हो । देखो भईया तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो , मेरा ‘मन’ मुझे मेरी माँ की तरह नसीहत दे रहा था और मैं चुपचाप बैठा सब सुन रहा था । तभी अचानक मेरे मन नें मुझसे कुछ ऐसा पूछ लिया था जिसके बारे में मैंने कभी सोचा ही ना था । अच्छा बताओ ” तुम्हारे अब शिमला में गिनती के दिन बचे हैं और यहां से जानें के बाद कहाँ जानें का और क्या करनें का इरादा है ” ? इस प्रश्न नें दोस्तो मेरी बोलती बंद कर दी थी , कभी मैं इस जगह को घूर कर देखता जहां सायं काल में 4-4 घण्टे बैठ कर मैनें बर्बाद कर दिये थे और शायद औरों नें भी किये हों कभी ‘ मन ‘ द्वारा पूछे प्रश्न पर गम्भीरता से विचार करनें लगता था । ना जानें शिमला में इस जगह बैठने का क्या आकर्षण था कि जब तक वहां रहा यह जगह मुझसे नहीं छूटी । यहां बैठने का एक फायदा मुझे ज़रूर हुआ कि मुझे लोगों के चेहरे बड़ी अच्छी तरह से पढनें आ गये । दुख दर्द , हंसी खुशी , कष्ट विषाद आदि संवेदनाओं के बारे में मैनें यहीं बैठ कर जाना । मेरा मानना है कि मानवीय संवेदनाओं के बारे में इंसान को ज़रूर समझ होनी चाहिये नहीं तो समाज में कई तरह की विषम परिस्थितियां पैदा हो जायेंगी ।

Sanjeev Thaper tct

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article