*अगर आपके पास पड़ोस या घर में सांप घुस गया है तो शुभकरण को फोन करें फ्री सहायता फोन नंबर 9816292944*



बरसात का मौसम है अगर किसी के भी घर या कही भी सांप दिखे तो उसे मारे नही भाई शुभकर्ण जी से संपर्क करें 9816292944,,पर भाई शुभकरण जी सांप पकड़ने में माहिर हैं सांप पकड़ने के बाद कही दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते है जय भोलेनाथ 🙏
आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को एसडीम ऑफिस पालमपुर में कार्यरत शुभकरण जी ने न्यूगल से एक सांप को पकड़ा उसे सुरक्षित जार में डाला और फिर सुरक्षित जगह पर छोड़कर आए ।
शुभकरण की यह सेवा पालमपुर के आसपास 5-6 किलोमीटर में बिल्कुल निशुल्क है केवल गाड़ी या पेट्रोल का खर्चा लेते हैं।इसके बाद भी वह जोगिंदर नगर तथा कांगड़ा तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु उसके लिए लोगों को गाड़ी का इंतजाम करना पड़ेगा और इनके आने का भी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इतनी दूर आने-जाने में समय तो लगता ही है फिर भी यह एक ऐसी सेवा दे रहे हैं जिसका कोई जवाब नहीं । लोगों को दहशत से निजात दिलाना किसी वरदान से कम नहीं ।
यदि आप किसी प्रोफेशनल स्नेक कैचर को बुलाते हो तो वह एक सांप को पकड़ने के 6000से 8000 रुपए तक ले जाते हैं परंतु शुभकरण बिल्कुल फ्री में सेवा दे रहे हैं ऐसे समाज सेवक को ट्राई सिटी का सलाम।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
पालमपुर से राजेश गुप्ता टिंकू की रिपोर्ट