Morning news

*Triciity Times morning news bulletin 31 August 2023*

Tct
Tct chief editor

पीएम मोदी ने दिल्ली के सात, लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। बच्चे तो उत्साहित दिख ही रहे थे, पीएम मोदी भी उन्हीं के रंग में रंगे दिखाई दिए।

मुंबई में आज इंडिया की होगी बैठक 28 विपक्षी दिल लेंगे भाग गठबंधन का कन्वीनर चुनने की होगी चुनौती पीएम का चेहरा कौन होगा इस पर मच सकता है घमासान।

गाजियाबाद में मनोज चौधरी की बहन सरिता का कहना है कि फुटेज में नजर आ रहे दो शख्स में एक उनका पति अमित डागर और दूसरा देवर नितिन डागर है। दोनों ने ही हत्या की है। वे दोनों वकील हैं। साजिश में ससुर मदन और दो अन्य अनुज व पालू शामिल हैं। मनोज की पत्नी कविता ने इन लोगों के खिलाफ ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।दिल्ली पुलिस ने अमेजन मैनेजर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने देर रात करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा है। आरोपी ने अपने साथियों को साथ मिलकर भजनपुरा में मामा-भांजे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं।

धर्मशाला: कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में निर्माण कार्यों को लेकर नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी होगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी कारगर कदम उठाने चाहिए

देहरा: उपमंडल में ढलियारा के पास बुधवार सुबह ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपती घायल हुआ है।

बैजनाथ:  जल शक्ति विभाग की बैजनाथ डिवीजन के तहत आने वाली पेयजल योजनाओं और कूहलों को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कांगड़ा :जिले के रक्कड़ में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत पहले चरण की स्वीकृति मिल गई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए लगभग 25 कनाल भूमि के लिए वन स्वीकृति आवश्यक थी

हमीरपुर:  भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व बुधवार को बाल आश्रम सुजानपुर में भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल आश्रम के सभी बच्चों को राखियां बांधी गई और मिठाईयां बांटी गईं। बच्चों को बर्गर, पिज्जा और अन्य पकवान भी परोसे गए।

पालमपुर:  :सी.एस.आई.आर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, (सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने “सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II और जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के 15 सरकारी स्कूलों मे 16 किस्मों के 1200 सजावटी पौधों का वितरण दिनांक 29 अगस्त, 2023 को किया । यह पौधे स्कूल परिसरों मे लगाए जाएंगे।

कांगड़ा :  जिला के शैक्षणिक संस्थानों में  नशे के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में मुख्यातिथि कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मंडी :  सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी एवं अन्वेषण पर अध्ययन को लेकर हिमाचल के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 20 से अधिक शिक्षकों का एक दल 22 से 26 अगस्त तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और रोपड़ के प्रवास पर रहा । इस प्रवास में उन्हें सेमीकंडक्टर मिशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों से सीखने का अवसर मिला

हमीरपुर:  कर्नल धनीराम शांडिल हमीरपुर में करेंगे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण।

सोलन:  अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने सोलन ज़िला के सभी आधार केन्द्रों में विभिन्न आधार सम्बन्धित सुविधाएं सुचारू एवं समयबद्ध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

चम्बा:उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत विभाग को भौतिक लक्ष्य प्राप्त हो चुके  हैं। इच्छुक पात्र  युवा वर्ग  इस योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।

ऊना, – जिला मुख्यालय ऊना स्थित हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए चेक भेंट किया।

नाहन :खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण 29 निरीक्षण कर जब्त किए 145 किलोग्राम सब्जी और फल।

प्रदेश सरकार ने आपदा राहत के लिए 120000 भेजे पटवारी ने मांग लिए 20000 रिश्वत के रूप में।

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूलों की समय सारणी वह छुट्टियां के बारे में चल रही है चर्चा शीघ्र होगा फैसला ।

मोहाली: चंडीगढ़ दिल्ली सफर होगा महंगा दडप्पर टोल प्लाजा पर एक सितंबर से होगी नहीं करें लागू

चंडीगढ़ :आप नेता अनुराग ढांडा गिरफ्तार मंत्री  संदीप’ सिंह की गिरफ्तारी के लिए बैठे थे  भूख हड़ताल पर।

पंचकुला: सरपंचों को जब अधिकार ही नहीं देने दे तो चुनाव कराने का क्या मतलब दीपेंद्र हुड्डा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button