*Novavaxकर्मचारियों ने हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, बिट्टू से की मुलाक़ात की


*Novadex कर्मचारियों ने हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, बिट्टू से की मुलाक़ात की

आज कोविड़ स्टाफ पालमपुर ने हमीरपुर में मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह जी के राजनीतिक सलाहकार श्री सुनील शर्मा, बिट्टू जी से मुलाक़ात की, और अपनी परेशानियों के बारे में बिट्टू जी को अवगत कराया और मुख्यमंत्री महोदय जी से इस विषय मे गंभीरता से इस बारे मे बात करने को कहा!
कोविड़ कर्मचारियों ने बताया की वो पिछले कई माह से बिना तनखाह के अपनी अपनी सेवाएं अस्पतालो मे दे रहे हैं क्यूंकि उन्हें सरकार के ऊपर भरोसा है की वह कोविड़ कर्मचारियों की हर सम्भव सहायता करेगी और उन्हें नौकरी से नहीं निकालेगी
अखिल भारत हिन्दू महासभा की कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव निशा कटोच ने कहा की उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है की कोविड़ काल में हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालो मे रखे गए कोविड़ कर्मचारियों के साथ सरकार आन्याय नहीं करेगी क्यूंकि उन्होंने उस समय अपनी सेवाएं सरकार और जनता को दी हैं, जब अपने घर के लोग भी अपनों को छोड़कर दूर हो रहे थे, उनके मन में ये डर था की कहीं घर वाले भी कोविड़ से ग्रस्त ना हो जाएं, लेकिन कोविड़ कर्मचारियों ने उस बुरे वक़्त में अपनी और अपने परिवार की परवाह किये बिना सेवाएं दी।

निशा कटोचने कहा कि इन कर्मचारियों ने उसे आपदा के समय अपने कर्तव्यों से कभी मुख नहीं मोड अब सरकार का कर्तव्य है कि वह इन कर्मचारियों के हितों की रक्षा करें। इन लोगों के भी अपने परिवार है तथा इस समय असमंजस की स्थिति में औऱ अपना जीवन अनिश्चतता में गुजार रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू बहुत ही सहृदयता के मालिक हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी समस्याओं का हाल अवश्य निकलेंगे।