
Tricity times morning news bulletin 04 September 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 सितम्बर, 2023 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है रक्षा पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज :
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान महालेखाकार ने किया करीब 1 लाख खातों का आवंटन, मासिक अंशदान की कटौती हुई शुरू !
2) शिमला अग्निकांड : शिमला जिला के दरोटी गांव में भीषण अग्निकांड की खबर , नौ मकान जले, 21 परिवार हो गए हैं बेघर
3) जयसिंहपुर : बीते कल 3 अगस्त को विधायक यादविन्दर गोमा ने ब्लॉक कांग्रेस जयसिंहपुर के पदाधिकारियों के बैठक की जिसमें संगठन और पार्टी रोडमैप पर गहन चर्चा की गई ! युवा विधायक गोमा अपने विधानसभा क्षेत्र में तेज तर्रार तरीके से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं
उल्लेखनीय है कि उन्होंने अभी बीते सप्ताह ही जयसिंहपुर अस्पताल में प्रदेश सरकार तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करवाई है ताकि मरीजों को गम्भीर बीमारी की हालत में मजबूरन पालमपुर या टांडा ना जाना पड़े !
रविवार को विधायक ने आलमपुर कस्बे का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को जाना ! विधायक ने पपरोला गांव में झूला पुल को भी शीघ्र दुरुस्त करा देने का भी आश्वासन दिया !
4) सेब सीजन : बेदर्द मौसम की मार से 6,000 करोड़ की सेब फसलों की आर्थिकी पर गम्भीर संकट, बागवानों को समय से पहले ही तोड़नी पड़ रही फसल
Tct राष्ट्रीय
*1* एक देश एक चुनाव पर बनी कमेटी में शामिल हैं चार गैर-राजनीतिक चेहरे,साथ ही इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी सदस्य के रूप में होंगे
*2* कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए बनाई गई हाई पॉवर कमेटी का सदस्य बनने से किया इनकार
*3* ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ कमेटी में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम शामिल न करने पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के दलों ने केंद्र की आलोचना की है.
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करते हुए दोनों प्रदेशों में बदलाव का दावा किया है।
*5* प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी
*6* विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन, लेकिन मुंबई बैठक में आइएनडीआइए पेश नहीं कर सका न्यूनतम साझा कार्यक्रम
*7* डरो मत, एकजुटता से चुनाव लड़ो, फिर हमारी जीत होगी’, आला नेताओं के साथ बैठक में बोले राहुल
*8* अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे PM मोदी, आखिर किस नुकसान से डरते हैं: छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी
*9* दिल्ली:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 207 ट्रेनों को किया रद, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण फैसला
*10* ‘सोनिया को राहुल और अखिलेश को डिंपल की चिंता’, I.N.D.I.A नेताओं पर नड्डा का वार
*11* चंद्रयान-3: ‘रोवर ने पूरा किया अपना काम, स्लीप मोड में रखा गया-बैटरी पूरी तरह चार्ज’, ISRO ने दी जानकारी
*12* भारतीय रेलवे ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक निवेश
*13* राजस्थान में निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से मिले CM गहलोत, 10 लाख की मदद और सरकारी नौकरी देने का ऐलान
*14* 538 करोड़ की धोखाधड़ी: जेट एयरवेज के संस्थापक को 11 सितंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया
*15* भारत में जो बाइडेन की सुरक्षा संभालेंगे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के खास कमांडो, साथ ला रहे कार-प्लेन,
*16* ‘बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए’, IND Vs PAK मैच रद्द होने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिए मजेदार रिएक्शन
