
*बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिये पांच दिवसीय मशरूम ट्रेनिंग कैम्प का हुआ समापन*

पालमपुर, 14 सितंबर :- बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिये पांच दिवसीय मशरूम ट्रेनिंग कैम्प का समापन हुआ। समापन समारोह में डॉ कमलेश भारद्वाज फल प्रोदायोविग फल विज्ञान केंद्र नगरोटा बगवां मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे।डॉ कमलेश ने किसानों को प्रशस्तिपत्र वा मशरूम की खेती की किताब भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बागवानों को मशरूम के भंडारण के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 40 किसानों ने भाग लिया जिसमें नूरपुर, चौंतड़ा मंडी, धर्मपुर, पंचरुखी, भवारना और कांगड़ा खण्ड के किसानों ने प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर हितेंद्र पटियाल ने भी किसानों को संबोधित किया और किसानों को मशरूम उत्पादन की खेती किस प्रकार शुरू की जाए। इस अवसर विषय वाद विशेषज्ञ डॉ शकुन राणा, बैंक अधिकारी मनोज धीमान, उद्यान विकास अधिकारी राजेश पटियाल, संजीव नारियल ने भी किसानों को संबोधित किया।