*Tricity times morning news bulletin 17 September 2023*
Tricity times morning news bulletin 17 September 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 सितम्बर, 2023 रविवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है विश्वकर्मा जयंती, कन्या संक्रांति तथा वाराह जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में 6 छात्र छात्राएं 6 माह के लिए बर्खास्त कर दी गए हैं !साथ ही अदा करना होगा 25000 रुपये हर छात्र के हिसाब से जुर्माना
1) हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसूनी सत्र 18 सितंबर से शुरू , विधायक पूछेंगे 743 प्रश्न
2) HPU : बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित
3) सारे देश में हमीरपुर की घटना की चर्चा, वायरल वीडियो ने जिला तथा प्रदेश को किया शर्मसार ! आज घटना के तीसरे दिन बाद देश के विभिन्न राज्यों की मानवाधिकार संस्थाओं ने इस असामाजिक और क्रूर कृत्य पर प्रदेश सरकार की कैफ़ियत तलब की है ! उल्लेखनीय है कि इस घटना में ससुराल के लोगों विशेष रूप से महिलाओं ने मिल जुल कर एक महिला के बाल काट दिए थे तथा पूरे गांव में मुंह काला कर के घुमाया था ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला को चप्पलों से भी पीटा गया था जो कैमरा में रिकार्ड नहि हुआ था जब तमाशबीन लोग वीडियो बनाते रहे थे !
3) विक्रमादित्य सिंह : धर्मेंद्र प्रधान से मिले विक्रमादित्य, सुन्नी में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग
4) हिमाचल प्रदेश पर्यटन : चंबा में शुरू होने जा रहा चंबा-अचंभा फोटो कंटेस्ट 2023
5) कांगड़ा में बनाए जाएंगे 90 हजार आयुष्मान कार्ड, गरीबों को मिलेगी सस्ते अथवा मुफ्त इलाज की सुविधा
6) सरकार ने किया ऐलान, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा बोनस
7) डेंगू ईन बिलासपुर : बारिश के बाद अचानक बढ़ने लगे डेंगू के पॉजिटिव मामले
8) हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर प्रतिभा सिंह ने की पीएम PM से मिलने की बात
9) हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
10) पालमपुर : नगर निगम के गठन के बाद निवासियों को मिला पहला तगड़ा झटका, पानी के भारी भरकम बिलों को देख कर लोगों के उड़े होश ! जनमानस पूछ रहा पूर्व सरकार से सवाल
” क्या ये दिन दिखाने के लिए बनाया था यह नगर निगम” ???
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार :
*1* अनंतनाग के बाद बारामुला में भी मुठभेड़; सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच गोलीबारी, दो आतंकी ढेर
*2* तेलंगाना से एक नया अध्याय होगा शुरू’ कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले सोनिया गांधी का संदेश
*3* हैदराबाद में CWC की बैठक: कांग्रेस के एजेंडे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, लोकसभा को लेकर भी होगा मंथन
*4* ‘यह एक असहयोग आंदोलन है’ टीवी न्यूज एंकरों के बायकॉट पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
*5* गृह मंत्री अमित शाह बोले- लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी, पीएम बनने के लिए गठबंधन किया
*6* गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने चंद्रयान और जी 20 के माध्यम से भारत को दुनिया में मजबूत स्थान दिया। जी 20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा फिर से लोगों के दिमाग पर छा गया। लालू और नीतीश की सरकार हर रोज अपराध बढ़ रहे हैं। यह स्वार्थी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जा रहे हैं !
*7* रक्षामंत्री राजनाथ बोले- सनातन पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण, यह पूरे विश्व को परिवार कहने का संदेश देता है
*8* “रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान PM मौजूद रहेंगे”, नृपेंद्र मिश्रा बोले- प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन 10 दिन चलेगा कार्यक्रम
*9* ‘पीएम मोदी ने 10 सालों में प्रेस कॉन्फ्रेंस न कर हर पत्रकार का किया बहिष्कार’, सिद्धारमैया का बीजेपी पर पलटवार
*10* लखनऊ में बड़ा हादसा; रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, मलबे में दबकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत
*11* राजस्थान पेपर लीक: ED ने बाबूलाल कटारा व शेर सिंह मीना को तीन दिन की रिमांड पर लिया
*12* मध्यप्रदेश: एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, पावर कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं.
*13* ‘हम उनको महाराज कहते थे, BJP ने उन्हें भाईसाहब बना दिया’, सिंधिया पर दिग्विजय सिंह का हमला
*14* छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने की पीएम मोदी की तारीफ, बढ़ गया राज्य का सियासी तापमान
*15* इंदौर में बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, कई इलाके जलमग्न; अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल
*16* पाकिस्तान : पेट्रोल की कीमत ने तोड़ा ‘महारिकॉर्ड’, कराह रही पाकिस्तानी अवाम; पस्त सरकार
सायर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🙏🙏🙏🙏
सायर उत्सव (साजी) की आप सभी प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई !
वर्षा ऋतु की विदाई व शरद ऋतु के आगमन के प्रतीक स्वरूप मनाई जाने वाली सायर संक्रांति आज है। सायर त्योहार किसानों द्वारा इंद्र व वरुण देवता को अच्छी बारिश के लिए धन्यवाद स्वरूप मनाया जाता है।
इस दिन काला महीना समाप्त हो जाता है ! भगवान विष्णु भी पाताल लोक से स्वर्ग लौटते हैं। नवविवाहित दुल्हनें ससुराल लौटती हैं।
सायर से एक दिन पहले मसांत आता है
सायर के साथ शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है।
सायर के समय मक्की व धान की नई फसल तैयार हो गई होती है। इस दिन घरों में विशेष पकवान बनाए जाते हैं। इनमें रोटियां, मिठड़ू, पकोड़ू व पतरोडू विशेष हैं। सुबह मक्की व धान की पूजा करते हैं तथा अच्छे भविष्य की कामना की जाती है।
जिला शिमला एवं सोलन में यह उत्सव जोटों की प्रदर्शनी के रूप में मनाया जाता था ! लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है !
मैं आप सभी सज्जनों से निवेदन भी करता हूं कि हमारी प्राचीन परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास करे ! सभी इस परंपरा को पुन पुराने स्वरूप में लाने के लिए एकजुटता हो, क्योंकि हमारी यह प्राचीन संस्कृति है और किसी भी सभ्य समाज की परंपरा एवं रीति रिवाज ही उसकी असली पहचान होती है !