*तीन राज्यों के 120 किसानों को दिए पौधे*
तीन राज्यों के 120 किसानों को दिए पौधे
पालमपुर : हिमालय जैवसंपदा को 90 प्रतिशत अनुदान पर दी जाती प्रौद्योगिकी संस्थान सीएसआइआर है, जो किसानों की आय बढ़ाने में आइएचबीटी पालमपुर की ओर से सहायक है। सीएसआइआर फ्लोरीकल्चर मिशन के अंतर्गत आइएचबीटी के मिशन नोडल हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड अधिकारी डा. भव्य भार्गव ने बताया के 120 किसानों को 27 हजार जरबेरा इस वर्ष संस्थान की ओर से पांच और 25 हजार जिप्सोफिला की पौध राज्यों में 174 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर सामग्री वितरित की। संस्थान निदेशक करने के लिए गुणवत्तापूर्ण रोपण डा. सुदेश कुमार यादव ने कहा मिशन सामग्री प्रदान की जाएगी। वहीं इस के अंतर्गत दी जाने वाली रोग मुक्त व गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री किसानों दौरान किसानों को पौधों के महत्व पर भी जागरूक किया गया ।