*HPKV पालमपुर पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 2 मई को अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में हुई संपन्न*


,हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 2 मई को अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सन 2016 से 2022 के मध्य सेवानिवृत हुए सभी प्रभावित पेंशनर्स से संपर्क साधकर 15 मई के बाद सभा की ओर से रिवाइज लीव एनकैशमेंट, रिवाइज्ड ग्रेच्युटी के लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका डाल दी जाएगी। प्रभावित पेंशनर्स तुरंत डॉक्टर मनचंदा, डॉक्टर वी के राठी, डॉ हीरालाल ठाकुर, श्री गरीबू राम या कार्यकारिणी के किसी भी सदस्य से तुरंत संपर्क स्थापित करके सहयोग राशि और सदस्यता शुल्क अपने पीपीओ नम्बर एवं अन्य विवरण के साथ जमा करवाए ताकि वे याचिका के लाभार्थी बन सके। कार्यकारिणी की बैठक में डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल ,डॉक्टर सुदर्शना भटेडिया,इंजीनियर आर एस गुलेरिया तथा ठाकुर चतुर सिंह उपस्थित रहे।