*मुख्यमंत्री आज मंडी के कोटली में प्रगतिशील हिमाचल समारोह की अध्यक्षता करेंगे*
मुख्यमंत्री 19 को मंडी के कोटली में प्रगतिशील हिमाचल समारोह की अध्यक्षता करेंगे
मंडी, 18 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 19 सितंबर को मंडी के कोटली में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह की शृंखला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सहायक आयुक्त राकेश शर्मा ने बटाया कि मुख्यमंत्री 19 सितंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे मंडी पहुंचेंगे और विपाशा सदन में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय व आवासीय परिसर भवन मंडी का शिलान्यास करेंगे और होटलों के लिए ग्रीन स्टार रेटिंग पहल और शहरी निकायों के लिए कचरा प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री सुशासन सूचकांक 2021 जारी करेंगे और इसके तहत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
उसके उपरांत मुख्यमंत्री पौने 12 बजे कोटली में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद 75 वर्ष समारोह की शृंखला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उनका 2.30 बजे धर्मशाला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।