Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 25 September 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 25 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 सितम्बर, 2023 सोमवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है पार्ष्व एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पीएम मोदी ने देश को दिया नौ वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, कहा- इससे बढ़ रहा रोजगार

*2* मन की बात में चंद्रयान और G20 का जिक्र, PM बोले- भारत की साख बढ़ी; संस्कृत के श्लोक पढ़ती जर्मन लड़की की भी चर्चा की

*3* मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- जी20 शिखर सम्मेलन में भारत ने अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया

*4* देश के वीर सपूतों द्वारा अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए खास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत शहीदों के आंगन की मिट्टी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचेगी। यहां अमृत वाटिका में इस मिट्टी का प्रयोग किया जायेगा

*5* इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह चंद्रयान-3 की लैंडिंग सफल को देख लोग उत्साहित हुए वो दिखाता है कि लोग इससे बेहद जुड़े हुए है

*6* अरुणाचल हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग, चीन कुछ नहीं कर सकता’, एशियन गेम्स में खिलाड़ियों की नो एंट्री पर बोले किरेन रिजिजू

*7* विवाद पैदा कर जाति जनगणना के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा : राहुल गांधी

*8* जयपुर में कल मोदी की सभा, सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेगी, परिवर्तन संकल्प महासभा को करेंगे संबोधित, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली भी जाएंगे

*9* अमेरिका में मौजूद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल नॉर्थ के पाखंड पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भी डबल स्टैंडर्ड वाली दुनिया है जहां प्रभावशाली देश बड़े स्तर पर होने वाले बदलावों का विरोध करते हैं

*10* वसुंधरा राजे को याद आए श्रीकृष्ण, द्रौपदी के चीरहरण का दिया हवाला; निशाना कहां ?

*11* कर्नाटक में जेडीएस को भाजपा से हाथ मिलाते ही लगा झटका, उपाध्यक्ष शफीउल्ला ने दिया इस्तीफा

*12* कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने बड़े बेटे के भाजपा में शामिल होने को सही ठहराती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे को प्रार्थनाओं के कारण राजनीति में नया अवसर मिला है।

*13* सांसद रवि किशन बोले- अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हो रही है कार्रवाई तो दानिश अली को भी ना छोड़ा जाए

*14* श्रेयस-शुभमन शतक के करीब, 170+ रन की भी साझेदारी हुई, भारत का स्कोर 180 रन के पार

सेना में नियुक्ति के लिए साल 2022 में लागू की गई अग्निवीर योजना में सरकार बड़े बदलाव की योजना बना रही है। खबर है कि जल्द ही सेना में स्थाई होने वाले जवानों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

देश में महिला आरक्षण विधेयक बिल पास होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में महिलाओं को लेकर बड़ा‌ दांव खेलने की तैयारी में जुट गई है।

थलसेना और रक्षा लेखा विभाग की संयुक्त पहल के बाद, बड़ी संख्या में जूनियर कमीशन अधिकारियों (जेसीओ) और अन्य पदों के कर्मियों के 400 करोड़ रुपये के लंबे समय से लंबित दावों का निपटारा कर दिया गया है।

पंजाब  में सरकारी कर्मचारी अब जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) में सालाना पांच लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकेंगे।

मोहाली के सेक्टर-82 में सैर करने के बाद घर लौट रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

 चंडीगढ़ :इमारत खड़ी करने के लिए अब ईंट, पत्थर और कॉलम यानी पिलर की जरूरत अब पुरानी बात होने वाली है। देश में 3डी प्रिंटर तकनीक से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण होने लगा है। चंडीगढ़ में विश्व के सबसे बड़े 3डी प्रिंटेड कंक्रीट परिसर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button