जनमंचजनआवाज

*नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 4 के बाशिंदे सीवरेज का मिक्स गंदा पानी पीने को मजबूर।*

1 Tct

नगर निगम पालमपुर के  वार्ड नंबर 4 के बाशिंदे सीवरेज का मिक्स गंदा पानी पीने को मजबूर।

Tct chief editor

नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 4 के बाशिंदे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। निगम की लापरवाही की इंतहा यह है कि पिछले लगभग दो वर्षों से यहां के निवासी निगम को तथा जल शक्ति विभाग को कई बार इस विषय में अपना शिकायत बता कर चुके हैं परंतु ना तो निगम और ना ही जल शक्ति विभाग इन लोगों की सुनने को तैयार है। यहां के निवासी गली साड़ी पाइपों में घुस रहा सीवरेज का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
आपको बता दें कि शनि मंदिर रोड से बुटेल चौक तक साइड की कुहल में ओपन सीवरेज का गंदा पानी चल रहा है उसी के नीचे आई पी एच विभाग की दशकों पुरानी गली साड़ी और जंग लगी हुई पाइप वाटर सप्लाई की है जिसमें यह सीवरेज का पानी गंदा पानी घुसता है और लोग यही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
सीवरेज का पानी कैसे खुले में छोड़ा गया है यह तो विभाग या निगम ही बता सकता है परंतु जल शक्ति विभाग ने केवल 100 मीटर पीने के पानी की पाइप बदलकर अपना फर्ज निभा दिया ।
विभाग इतना लापरवाह है कि इन्हें सुस्त शासन और प्रशासन के चलते किसी का कोई डर नहीं है और ना ही इनकी कोई जवाब देही है ।यहां यह लिखना उचित रहेगा हैं कि इस क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े रिटायर्ड ऑफिसर्स और कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी और बड़े बिजनेसमैन रहते हैं जिनमे चीफ इंजीनियरज, वाईस चांसलर, अधिशासी अधीक्षण सहायक अभियंता, डीन, डायरेक्टर , हेल्थ डायरेक्टर व बिजनेसमैन शमिल हैं परंतु उनकी भी कोई सुनने वाला नहीं।

लोगों की मांग है कि बुटेल चौक से लेकर मंगलानी गारमेंट्स तक पानी की पाइप नई डाली जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button