*Tricity times morning news bulletin 02 november 2023*
Tricity times morning news bulletin 02 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 नवम्बर, 2023 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) नकली कृप्टो करेंसी घोटाला
एसआईटी के पास पहुंचा ढाई लाख निवेशकों का रिकॉर्ड, अब तक पकड़ा 2000 करोड़ का घोटाला ! अभी आंकड़ा बढ़ने की आशंका
2) शिमला : HPP की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ डाली है शिमला पुलिस ने ! 10 महीनों में लगभग 1.30 करोड़ रुपये के नशे तथा नकदी किए गए हैं जब्त, करीब 610 आरोपी भी कर लिए गिरफ्तार
3) फिर रुके हिमाचल प्रदेश के में स्थानीय कर्मचारियों के तबादले.!
हिमाचल प्रदेश में सामान्य तबादलों पर फिर से सरकार द्वारा प्रतिबंध, विशेष स्थिति में मुख्यमंत्री की अप्रूवल जरूरी
4) HRTC के कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले
निगम के कर्मचारियों को दो माह के एरियर सहित तनख्वाह हुई जारी !
5) मुख्यमंत्री की सेहत अपडेट : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की पैंक्रियाज की रिपोर्ट आई सामान्य इसलिए शीघ्र लौट सकते हैं सामान्य कामकाज पर ! जल्द मिल सकती है छुट्टी
6) नूरपुर : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के दोषी को 10 वर्ष कारावास, 20 हजार जुर्माना
दस साल तक जेल की हवा खाएगा आरोपी सुभाष कुमार.!
बच्ची को बहला फुसला कर ले गया था हरियाणा, जहां करता रहा जबरन बलात्कार !
न्यायालय ने साथ ही लगाया है बीस हजार जुर्माना ! जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दो साल अतिरिक्त कारावास मिलेगा.!
7) मंडी के कोटली में बारात लेकर वापस जा रही टेंपो ट्रेवलर गहरी खाई में जा गिरी ! तीन लोगों की मौत
Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार
*1* पीएम मोदी-शेख हसीना ने किया तीन परियोजनाओं का उदघाटन, बांग्लादेशी PM बोलीं- प्रतिबद्धता के लिए आभार।
*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं। हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था।”
*3* मिज़ोरम में बोले राजनाथ सिंह, मोदी सरकार में हो रहा पूर्वोत्तर का विकास, कांग्रेस पर साधा निशाना।
*4* महुआ ने हीरानंदानी-देहाद्राई को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग की, बोलीं- BJP मेरी सांसदी छीनना चाहती है; एथिक्स कमेटी के सामने कल पेशी।
*5* अराजकतावादी एनजीओ संचालक और काँग्रेस की खासमखास तीस्ता सीतलवाड़ को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सबरंग ट्रस्ट मामले में ज़मानत बरक़रार रखी।
*6* महाराष्ट्र की सभी पार्टियां मराठा आरक्षण के पक्ष में, अमृतबेला सर्वदलीय बैठक के बाद शिंदे बोले- क़ानूनी प्रक्रिया के लिए समय दे और यह आंदोलन खत्म करें।
*7* वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रु की बढ़ोतरी, दो महीने में दूसरी बार बढ़े दाम।
*8* टिकट कटा तो कांग्रेस से खेल गए खिलाड़ी लाल बैरवा, पायलट गुट के MLA ने दे दिया इस्तीफा, खिलाड़ी लाल बैरवा बसेड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है।
*9* गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें 12 घंटे तक रोकनी पड़ी, मुंबई के पास ओवरहेड उपकरण में आई खराबी।
*10* अक्तूबर में अब तक का दूसरा सर्वाधिक जीएसटी संग्रह, 1.72 लाख करोड़ रुपये हुआ कलेक्शन।
*11* इजराइल ने हमास के 11 हजार ठिकाने तबाह किए, गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर हमला, 50 हमास लड़ाकों को मारने का किया दावा।
*12* न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 136 रन, 26 औवर।
*13* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार। सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर।
Tct अन्य समाचार
1) भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई CEC की बैठक, बैठक में करीब 2 घंटे तक हुई नामों को लेकर विस्तार से चर्चा, गजेंद्र सिंह शेखावत, विजया राहटकर, अर्जुन मेघवाल निकले बैठक से बाहर !
2) लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी की तर्ज़ पर अब
सुनीता केजरीवाल बन सकती हैं दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री: सूत्र
दिल्ली: शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार करने की संभावना है। केजरीवाल को ईडी ने कल पूछताछ के लिए बुलाया है ।
ईडी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल को कल ही गिरफ्तार किया जा सकता है । ऐसे में सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल की पत्नी सुनीता को कार्यवाहक सीएम बनाए जाने की संभावना है ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुनीता भी केजरीवाल की तरह भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी रही हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के मद्देनजर दिल्ली में सभी आवश्यक बन्दोबस्त कर दिए गए है ।
3) पंजाब डिबेट..जाखड़, सुखबीर, बाजवा-वड़िंग नहीं आए
CM मान बोले- मेरे खिलाफ कुछ मिलता तो आते
पंजाब में लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में CM भगवंत मान की महा डिबेट खत्म हो गई है। ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ (मैं पंजाब बोल रहा हूं) के नाम से इस डिबेट में राज्य की सभी बड़ी पार्टियों को न्योता दिया गया था। जिनमें कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ शामिल हैं। इन चारों के लिए ऑडिटोरियम में कुर्सियां भी लगाई गई लेकिन इनमें से कोई भी नहीं पहुंचा।.