Himachalताजा खबरें

*बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग पर आगामी आदेशों तक रोक* *सरकार को इस विषय पर शीघ्र फैसला लेना चाहिए: सतीश अबरोल*

बीड़ बिलिंग बैजनाथ

Bksood chief editor tct
विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साईट बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है,दो दिन पहले बिलिंग में हुए हादसे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वीरवार देर शाम को आदेश देकर इस साईट को उड़ान के लिए प्रतिबंध कर दिया है। जिलाधीश कांगड़ा  डॉ. निपुण जिंदल ने एसडीएम को आदेश जारी किए है,कि पायलट और पैराग्लाइडिंग के लाइसेंस की चेकिंग के लिए दो जगहों उड़ानें भरने और उतरने वाले स्थल पर उचित व्यवस्था की जाए, ताकि बिना पंजीकरण के पैराग्लाइडिंग पर अंकुश लगाया जा सके। 
इसके साथ ही लैंडिंग साइट पर नो पार्किंग जोन के आदेश भी पारित करने के लिए कहा गया है, 15 दिन के भीतर इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, आदेशों की अनुपालना होने पर ही पैराग्लाइडिंग पर रोक के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा,वही पर्यटन विकास अधिकारी ने पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों और पायलटों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है,वहीं अब पंजीकरण के साथ ही यूनिक कोड देने की व्यवस्था भी करनी होगी। बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाए। जो पायलट बार-बार आदेशों की अवहेलना करते हुए पाए जाएं,उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जांंए। जहां एक और इस निर्णय से लोगों की जान की सुरक्षा  सुनिश्चित की जाने की कोशिश की जा रही है
वहीं पर इस क्षेत्र के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों तथा  होटल एसोसिएशन अध्यक्ष और एचपी एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन का एग्जीक्यूटिव सदस्य सतीश अबरोल  इंटरसिटी टाइम से बात करते हुए कहा कि यहां के सभी संचालक मानकों का पालन कर रहे हैं परंतु दुर्घटनाएं तो एक अनहोनी घटना होती है जिसका कभी भी कोई  पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता। क्या सड़क में बसों में सवारियों की एक्सीडेंट में मौत नहीं होती हवाई जहाज में लैंडिंग और टेक ऑफ भैया एयर क्रैश नहीं होते ।एक स्थानीय नेता ने बताया कि एक तो यहां के पर्यटन पर पहले से ही 2 साल से कोविड की मार का पहाड़ टूटा हुआ है ऊपर से इस तरह के आदेशों से पर्यटन उद्योग को बहुत आघात लगेगा ।
सरकार को सख्ती करनी चाहिए लेकिन इसके लिए उसी हिसाब से पर्यटकों व संचालन मंडल को सुविधा भी देनी चाहिए तथा लोगों की रोजी रोटी का भी ख्याल रखना चाहिए. यहां पर पर्यटन उद्योग से जुड़े  लोगों का कहना है कि सरकार safety नियम के पालना अवश्य करवाएं  परन्तु साथ ही पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का भी ध्यान रखें।
सतीश अबरोल  ने बताया कि सरकार ने पहले भी इस तरह के आदेश निकाले थे जिससे यहाँ के पर्यटन पर बहुत बुरा असर पड़ा था, क्योंकि दुर्घटना एक होती है और अफवाहें अनेक होती हैं और इन सैकड़ों अफवाहों के कारण पर्यटक लोग बीड़ बिलिंग का रुख नहीं करते। उन्होंने कहा कि लगभग  एक महीना पहले  भी एक ऐसी ही दुर्घटना हुई थी और उसमें भी एक पर्यटक की जान गई थी जिसका इस क्षेत्र के सभी लोगों का दुख है ,इस दुर्घटना के बाद भी पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई थी तथा सभी ऑपरेटर्स के सारे कागज चेक किए गए थे उसके पश्चात यह निर्णय हुआ था कि एक ऐप बनाई जाएगी लेकिन वह आप ऐप अभी तक नहीं बन पाई है।
 उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की कि स्थानीय लोगों के रोजगार को बचाने के लिए यहां इस विषष पर शीघ्र निर्णय लिया जाए और अफवाहों पर रोक लगाने की कोशिश की जाए ,जिससे कि पर्यटन उद्योग को बचाया जा सके ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि यहां पर नियमों की उलंघ्ना की जा रही है तो अपने किसी अधिकारी को यहां पर बैठाए तथा समय-समय पर नियमों के उल्लंघना करने वालों पर कार्यवाही करें ताकि एकतरफा आदेशों से कर पर्यटकों और उद्यमियों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जहां पर्यटकों की सुरक्षा और / हिफाजत का ध्यान रखना है वहीं पर स्थानीय लोगों के रोजगार का भी ख्याल रखना है तथा सरकार से और प्रशासन से उम्मीद है कि वे शीघ्र ही इस विषय में फैसला लेगी जो दोनों  सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय वाला होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button