Tricity times afternoon news bulletin
13 November 2023
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
13 नवंबर 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* जब तक बहादुर जवान सीमाओं पर खड़े हैं, भारत सुरक्षित है… हिमाचल प्रदेश में सुरक्षाबलों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली।
*2* पीएम मोदी ने 10वीं बार जवानों के बीच दीपावली मनाई, हिमाचल के लेपचा में बोले- जहां भारतीय सेना, वो स्थान मंदिर से कम नहीं।
*3* टनल हादसे पर पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया अपडेट, सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द।
*4* पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, प्रताप केसरी, मुंगेली और महासमुंद में लेंगे चुनावी सभा।
*5* देश में धूमधाम से मना दिवाली का जश्न, रोशन हुई धरा; दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में जमकर आतिशबाजी।
*6* जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे; प्रताप केसरी, 4 जनसभाएं होंगी।
*7* ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर एस जयशंकर लंदन पहुंचकर देशवासियों को दी दिवाली की बधाई।
*8* कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे बागी नेता, राजस्थान की 23 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे चुनौती।
*9* जयराम रमेश बोले- गहलोत पायलट के बीच सब ठीकठाक, बागियों पर कहा- बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा; जीतने पर CM फेस कौन होगा, टाल गए जवाब।
*10* पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, आसमान में छाया धुआं ही धुआं।
*11* भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से दी शिकस्त, अय्यर-राहुल के शतक के बाद गेंदबाज़ों का कमाल; प्रताप केसरी, रोहित-कोहली ने भी झटके विकेट।
*12* मुहूर्त-ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही।
*13* आगामी सप्ताह में महंगाई के आंकड़ों से तय होगी शेयर बाज़ार की चाल, अवकाश वाला रहेगा छोटा कारोबारी सप्ताह!
*14*उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है। मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं।