*Tricity times morning news bulletin 22 november 2023*
Tricity times morning news bulletin
22 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 नवम्बर, 2023 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है कंस वध
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Breaking : सोनिया,राहुल गांधी को ED से झटका
यंग इंडिया की संपत्ति ED ने की कुर्क, 751 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, सोनिया,राहुल से पूछताछ पहले हो चुकी है, दिल्ली,मुंबई,लखनऊ में संपत्ति कुर्क !
Breaking number 2
Russia deployed its most deadly icbm nuclear hypersonic missile weapon at Kazakhstan border aiming Ukraine as well as America. Ukrainian sources of reuters claimed that this missile is too fast to intercept and can destroy 80% of America in a single shot.
Tct राष्ट्रीय समाचार
*1* ‘राजस्थान में कांग्रेस ने जल-जंगल, जमीन सब बेचा’, PM मोदी बोले- मंत्री और विधायक बेलगाम, जनता त्रस्त
*2* पीएम ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती। उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है। दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं। वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी ही। किसी भी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए
*3* पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए हैं। अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं। तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है। mmb
*4* राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी
*5* कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कांग्रेस पार्टी है तब तक आदिवासियों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे. आपके साथ खड़े होकर हम आपके बच्चों को शिक्षा दिलवाएंगे, आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दिलाएंगे और आपका जल, जमीन व जंगल पर जो हक बनता है, हम वह आपको दिलवाएंगे
*6* राहुल बोले- भाजपा के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं, नरेंद्र मोदी का काम आपका ध्यान भटकाना, पीछे से अडानी जेब काट लेता है
*7* मोदी ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट का हाथ थामे दिखे, शमी को गले लगाया, हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया,सबको दिल्ली आने का दिया निमंत्रण,प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया
*8* राजस्थान में भाजपा का करंट और कांग्रेस का अंडर करंट, रैली, सभा और रोड शो से जीत का अंदाजा लगाना मुश्किल
*9* राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र, 10 लाख युवाओं को नई नौकरियां, जातिगत जनगणना होगी; व्यापारियों को 5 लाख तक बिना ब्याज के कर्ज
*10* यह देशहित का मामला… पैनल चीफ रामनाथ कोविंद ने गिनाए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के फायदे
*11* ICMR का दावा- कोरोना वैक्सीन से अचानक मौतें नहीं बढ़ीं, इनके लिए फैमिली हिस्ट्री, हॉस्पिटलाइजेशन, शराब-ड्रग्स और इंटेंस वर्कआउट जिम्मेदार
*12* दाऊद गैंग ने पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या करने के लिए कहा…’, मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, आरोपी अरेस्ट
*13* स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम
*14* बिहार में आरक्षण बढ़ाने का कानून लागू, राज्यपाल की मंजूरी के बाद गजट जारी
*15* मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 दिन बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया, 24 नवंबर को अगली सुनवाई
*16* विज्ञापन बजट 1100 करोड़, जरूरी काम के लिए पैसे नहीं…’, इनके विज्ञापन का पैसा रैपिड रेल में लगा दो; केजरीवाल सरकार को SC ने खूब फटकारा, एक हफ्ते का टाइम
*17* सुप्रीम कोर्ट बोला-किसानों को विलेन मत बनाइए, प्रदूषण को लेकर दिल्ली-पंजाब सरकार से कहा- समस्या सबको पता है, उसे दूर करना आपका काम
*18* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
अन्य समाचार
1) पराली जला रहे किसान ने पुलिस रेड पर आत्महत्या की
बठिंडा में FIR के डर से किया सुसाइड
पराली जलाने के मामलों के बीच पंजाब के बठिंडा में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। 35 साल के गुरदीप सिंह ने FIR के डर से आत्महत्या कर ली है। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उसके इस कदम के बाद परिवार में मां, पत्नी और 6 साल की छोटी बेटी बेसहारा हो गई हैं।
2) जालंधर-लुधियाना हाईवे जाम कर किसानों ने गाड़े टेंट
गन्ने के रेट बढ़ाने के लिए किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा अफसरों की मीटिंग रही बेनतीजा !
3) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल रायसिंहनगर दौरा हुआ स्थगित: सूत्र